क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारी बारिश के कारण मुंबई हुई पानी-पानी, कई जगह जाम, BMC के लिए आफत, देंखे तस्वीरें

Google Oneindia News

Recommended Video

Mumbai Rains : Monsoon के दस्तक के साथ डूबी मायानगरी, BMC पर फूटा लोगों का गुस्सा | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। गर्मी की मार झेल रहे मायानगरी मुंबई में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोगों को राहत मिली है, भारी बारिश की वजह से यहां का तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है हालांकि तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है, भारी बारिश के कारण मुंबई के धारावी इलाके में जलभराव है, जिसका असर यातायात पर पड़ता है, वहीं मुंबई से सटे पालघर में भी जोरदार बारिश हो रही है। सांताक्रूज, अंधेरी, बोरेवली, और कांदिवली में भी तेज बारिश हो रही है और इसका का असर मुंबई की लोकल पर भी पड़ा है।

भारी बारिश के कारण मुंबई हुई पानी-पानी

बहुत सारी लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित वक्त से लेट चल रही हैं, सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस जाने वाले लोगों को हो रही है, मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश का दौर अभी जारी रह सकता है, वहीं औरंगाबाद में भी गुरुवार रात से ही अच्छी बारिश हो रही है और मराठावाड़े में भी बारिश का दौर जारी है।

यह पढ़ें: मॉनसून की धीमी चाल से सब परेशान, दो हफ्ते और ना हुई बारिश तो पड़ सकता है सूखा यह पढ़ें: मॉनसून की धीमी चाल से सब परेशान, दो हफ्ते और ना हुई बारिश तो पड़ सकता है सूखा

अगले 48 घंटे में मुंबई में 100 mm तक बारिश हो सकती है

इससे पहले मौसम विभाग गुरुवार को कहा था कि मॉनसून मुंबई के साथ-साथ दक्षिण गुजरात के कोंकण के इलाके में पहुंच चुका है जिससे यहां अगले कुछ दिन तक जमकर बारिश हो सकती है।

निजी एजेंसी स्काईमेट

मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने मुंबई में भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए कहा था कि अगले 48 घंटे में मुंबई में 100 mm तक बारिश हो सकती है। स्काईमेट ने मुंबई के अलावा अलीबाग, कोल्‍हापुर, नागपुर, पालघर, पुणे, रायगढ़ और ठाणे में भी भारी बारिश का अनुमान जताया था।

मॉनसून सीजन में बारिश हुई कम

मॉनसून सीजन के लगातार चौथे सप्ताह में भी बारिश कम देखने को मिली है, ऐसे में दो सप्ताह और बारिश नहीं हुई, तो देश में सूखा पड़ने की आशंका जतायी जा रही है, कम बारिश की वजह लसे महंगाई भी बढ़ सकती है, इंडिट्रेड डेरिवेटिव्स एंड कमोडिटीज के के मुताबिक यदि मॉनसून दो से तीन सप्ताह के भीतर वापसी नहीं करता है, तो फिर पूरा सीजन ही बेकार हो सकता है. झारखंड में 53%, पश्चिम बंगाल में 51%, बिहार में 34 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, लगभग हर राज्य में औसत से कम बारिश दर्ज की गयी है।

यह पढ़ें: ओसाका में मिले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप, ईरान से लेकर ट्रेड और 5जी पर हुई चर्चा यह पढ़ें: ओसाका में मिले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप, ईरान से लेकर ट्रेड और 5जी पर हुई चर्चा

Comments
English summary
Three days after the arrival of monsoon in Mumbai, rains finally lashed the city on Friday. Large parts of India, meanwhile, remain parched.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X