नुसरत जहां ने पति निखिल जैन के लिए रखा करवा चौथ, वायरल हुई तस्वीर
कोलकाता। टीएमएसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने जब से शादी की है, तब से ही वो कट्टर पंथियों के निशाने पर हैं लेकिन चाहे उनके खिलाफ फतवा जारी हो या फिर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हों, उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, जिसका ताजा सबूत है उनकी बेबाकी से पूजा-पाठ करना और अपने पति के धर्म से जुड़ी हर प्रथा को निभाना। सिंदूर और मंगलसूत्र के लिए आलोचकों के निशाने पर आईं नुसरत ने कल पूरी परंपरा के साथ करवाचौथ का व्रत रखा और रात में चांद को अर्ध्य देकर अपने पति निखिल जैन के हाथों पानी पीकर उपवास तोड़ा।

नुसरत के खूबसूरत करवाचौथ की तस्वीरें वायरल
नुसरत के खूबसूरत करवाचौथ की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, आपको बता दें कि नुसरत ने अपना पहला करवा चौथ भी बहुत स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया है, बता दें कि करवा चौथ वाले दिन नुसरत पूरे दिन शूटिंग में बिजी थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने व्रत रखा और चांद दिखने पर पति के हाथ से व्रत खोला, नुसरत तस्वीरों में काफी सुंदर दिख रही हैं, लोग उनकी तस्वीरों पर काफी कमेंट कर रहे हैं।

कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से शादी की है नुसरत ने
आपको बता दें कि फिल्मों की दुनिया से राजनीति में आईं टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने हाल ही में कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से शादी की है, तब से ही वो लोगों के निशाने पर हैं, दरअसल नुसरत मुस्लिम हैं और उन्होंने जैन रीति-रिवाज से शादी की। नुसरत जब संसद में सांसद के तौर पर शपथ के लिए पहुंची थीं तो उन्होंने मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहन रखा था। इसे लेकर भी मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन पर निशाना साधा था। सिंदूर लगाने को लेकर मौलवियों ने नुसरत के खिलाफ फतवा भी जारी किया था।
'मैं जन्म से मुसलमान रही हूं और अब भी मुसलमान हूं'
अपने खिलाफ फतवा जारी होने की खबरों पर नुसरत जहां ने कहा था, 'मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती जो निराधार हैं, मैं अपना धर्म जानती हूं, मैं जन्म से मुसलमान रही हूं और अब भी मुसलमान हूं। यह विश्वास की बात है। आपको इसे अपने दिल में महसूस करना होगा और दिमाग में नहीं।'
यह पढ़ें: माधुरी ने पति के साथ मनाई शादी की 20वीं सालगिराह, ये रोमांटिक फोटो हुई वायरल
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!