क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फूलन देवी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा बना दूल्हा, ठुकराया करोड़ों का दहेज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सपा सांसद एवं दस्यु सुंदरी फूलन देवी की हत्याकर सुर्खियों में आया उत्तराखंड का शेर सिंह राणा मंगलवार को दूल्हा बन गया। रुड़की के रहने वाले शेर सिंह राणा की शादी मध्यप्रदेश के भरतपुर के एक राजनीतिक परिवार की बेटी के साथ हो रही है। आपको बता दें कि वर्ष 2001 में सपा सांसद एवं पूर्व दस्यु सुंदरी फूलन देवी की अशोका रोड स्थित उनके आवास पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप रुड़की निवासी शेर सिंह राणा और उसके तीन दोस्तों पर लगा। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

राणा ने दहेज के खिलाफ मिसाल पेश की

राणा ने दहेज के खिलाफ मिसाल पेश की

40 वर्षीय राणा की मंगलवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनीतिक परिवार की बेटी के साथ शादी हो रही है। यह राजनीतिक परिवार मध्यप्रदेश में काफी प्रभावशाली माना जाता है। यह मध्यप्रदेश में सूर्यांचल गढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दहेज में उन्होंने 31 लाख कैश, लगभग दस करोड़ के खनन के ठेकों दस्तावेज और कुछ सोने के गिफ्ट दिए थे, जिस राणा के परिवार ने वापस कर दिया। दहेज के खिलाफ राणा ने केवल एक चांदी का सिक्का लेकर विवाह की सारी रस्में निभाई हैं।

2017 में मिली राणा को जमानत

2017 में मिली राणा को जमानत

शेर सिंह राणा का पूरा परिवार रुड़की में रहता है। राणा के परिवार में उसके दो छोटे भाई विजय सिंह और विक्रम सिंह हैं। के पिता सुरेंद्र सिंह राणा का निधन हो चुका है और मां सत्यवती सिंह राणा परिवार के साथ ही रहती हैं। जमानत पर बाहर आने बाद लगातार राणा की शादी की खबरें आ रही थी। पहले माना जा रहा था कि राणा की साथी हरिद्वार के शांतिकुंज में संपन्न होगी लेकिन इसकी जगह राणा के शादी उसके घर रुड़की में हो रही है। आज शाम रुड़की में शादी की भव्य दावत दिए जाने की खबरें हैं।

राणा देश की सबसे सुरक्षित जेल से हो चुका है फरार

राणा देश की सबसे सुरक्षित जेल से हो चुका है फरार

वर्ष 2004 में शेर सिंह राणा नाटकीय ढंग से देश की सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल से फरार हो गया था। तिहाड़ से निकलकर संजय गुप्ता निवासी रांची झारखंड के नाम पते पर पासपोर्ट बनवाकर वह बांग्लादेश, दुबई होते हुए अफगानिस्तान पहुंच गया। लेकिन कुछ समय बाद राणा को पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहे राणा को वर्ष 2017 में जमानत मिली। तब से वह रुड़की में रह रहा है।

ये भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल: मेला देखकर लौट रही आदिवासी महिला से गैंगरेप, गुप्तांग में डाली लोहे की रॉड

<strong>यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018: पहले दिन 4.28 लाख करोड़ का निवेश, इन कंपनियों ने खोला पिटारा</strong>यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018: पहले दिन 4.28 लाख करोड़ का निवेश, इन कंपनियों ने खोला पिटारा

Comments
English summary
Phoolan Devi murder case accused Sher Singh Rana get married in roorkee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X