क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक पर झारखंड के दीपक को फिलीपींस की जेनेलिन से हुआ प्यार, कोलकाता के मंदिर में की शादी

Google Oneindia News

रांची। कहते हैं कि, प्यार की कोई भाषा, धर्म या सीमाएं नहीं होती है। कोई.. कब.. किसे.. दिल दे बैठे पता नहीं। ऐसा ही कुछ झारखंड के मनोहरपुर के रहने वाले दीपक करवार के साथ हुआ। दीपक सात समंदर पार फिलीपींस की 30 वर्षीय जेनेलिन बेरोनिला को अपना दिल दे बैठे। इतना ही नहीं दीपक इस महीने जेनेलिन के साथ शादी के बंधन में भी बंध गए। इन दोनों के प्यार को इस मुकाम तक पहुंचाने में फेसबुक की खास भूमिका निभाई। इस खास शादी की आस-पास के इलाकों में चर्चा हो रही है।

2017 में फेसबुक के जरिए ओमान में हुई थी मुलाकात

2017 में फेसबुक के जरिए ओमान में हुई थी मुलाकात

झारखंड राज्य के मनोहरपुर जैसे छोटे से शहर के छोटे से गांव उन्धन निवासी 27 वर्षीय दीपक करवार की मुलाकात जेनेलिन बेरोनिला से 2017 में फेसबुक के जरिए ओमान में हुई थी। दीपक ओमान के ग्लोबल रेस्टोरेंट ग्रुप अमेरिकाना में स्टोर मैनेजर थे। वहीं जेनेलिन भी ओमान में पर्सनल नर्सिंग की नौकरी करती थीं। फेसबुक के जरिए धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। इसके बाद दीपक औऱ जेनेलिन के बीच मुलाकात की सिलसिला शुरू हो गया।

जेनेलिन को फिलीपींस के एयरपोर्ट पर रोक दिया गया

जेनेलिन को फिलीपींस के एयरपोर्ट पर रोक दिया गया

दोनों की ये मुलाकातें जल्द ही प्यार में बदल गईं। कई महीनों के दोस्ती के बाद अखिरकार दोनों ने शादी करने का निर्यण लिया। जिसके बाद दोनों ने तय किया कि वे शादी भारत में करेंगे। लेकिन जेनेलिन ने जब भारत जाने के लिए आवेदन किया तो उन्हें फिलीपींस के एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। इसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई दिक्कतों के सामना करना पड़ा। इसके बाद जेनेलिन मलेशिया के रास्ते कोलकाता पहुंचीं।

<strong>इस खास गुफा में PM मोदी कर रहे हैं ध्यान, इन आधुनिक सुविधाओं से है लैस</strong>इस खास गुफा में PM मोदी कर रहे हैं ध्यान, इन आधुनिक सुविधाओं से है लैस

कोलकाता के मंदिर में हुई दोनों की शादी

कोलकाता के मंदिर में हुई दोनों की शादी

इसके बाद 6 मई को दोनों कोलकाता के एक शिव मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद अपने गांव उन्धन पहुंचा । जहां पर शादी की बाकी की औपचारिकताओं को हिंदू रीति-रिवाज की साथ संपन्न कराया गया। अपने घर मे विदेशी बहू के आने से दीपक के पिता शिवशंकर महतो व माता मीनाक्षी देवी व परिवार के अन्य सदस्य खुश हैं। दीपक के पिता एक शिक्षक हैं तो वहीं जेनेलिन फिलीपींस के एक साधरण परिवार से आती हैं। उनके पिता एक किसान है और वह अपनी बहनों में सबसे छोटी हैं।

<strong> भाजपा एक दिन इंदिरा की तरह मेरे गार्ड से ही मेरी हत्या कराएगी: केजरीवाल</strong> भाजपा एक दिन इंदिरा की तरह मेरे गार्ड से ही मेरी हत्या कराएगी: केजरीवाल

फोटो- सोशल मीडिया से

Comments
English summary
Philippines girl Genelien marriage with india boy dipak karvar in jharkhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X