क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PhD होल्डर महिला बेच रही फल और सब्जियां, शानदार इंग्लिश में कोरोना प्रतिबंधों का किया विरोध, देखें Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के चलते देशभर के कई हिस्सों में बाजर और दुकानें बंद हैं। महामारी के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य सरकारों ने फिर से सख्त लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि महिला एक फल विक्रेता है और उनके इतनी अच्छी अग्रेजी बोलने का कारण यह है कि वह पूर्व स्कॉलर (पीएचडी होल्डर) हैं। वीडियो में महिला को अंग्रेजी बोलता देख हर कोई हैरान है।

Recommended Video

Indore की सब्जी विक्रेता PhD होल्डर Raisa Ansari ने English में अधिकारियों को डांटा | वनइंडिया हिंदी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का है जहां महिला फल विक्रेता ने कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन से अंग्रेजी में सवाल पूछे। जब महिला को अंग्रेजी बोलता देख उनसे इस बारे में पूछा गया तो महिला ने बताया कि वह देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की पूर्व स्कॉलर हैं। महिला फर विक्रेता का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

लॉकडाउन से परेशान, आजीविका को खतरा

लॉकडाउन से परेशान, आजीविका को खतरा

महिला ने बताया कि वह कोरोना वायरस के कारण बार-बार लग रहे लॉकडाउन से परेशान है। लॉकडाउन की वजह से स्थानीय बाजर के फल विक्रेताओं के सामने आजीविका की समस्या आ गई है। महिला अंग्रेजी में बोलती है कि यहां हम सभी को बारी-बारी से अपनी दुकान खोलना पड़ रहा है जिस वजह से हमारी बिक्री नहीं हो पा रही है। हम यहां परिवार की तरह रहते हैं लेकिन दुकाने नहीं खुलेंगी तो हमारा भरण-पोषण कौन करेगा।

मंडी में ऑड ईवन लागू किए जाने का विरोध

मंडी में ऑड ईवन लागू किए जाने का विरोध

वीडियो में महिला कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर निषेधात्मक उपाय लागू करने के लिए प्रशासन के बारे में शिकायत कर रही है। वीडियो में महिला को कहते सुना जा सकता है कि वर्तमान में वह और उनके दोस्त फल और सब्जियां बेच रहे हैं। उनके परिवार में 20 से 25 लोग हैं, कोरोना के चलते बाजार सूने हैं और सामान नहीं बिक रहें है, इसी बीच नगर निगम द्वारा ऑड ईवन लागू किए जाने से रहना-खाना भी मुश्किल हो गया है।

पीढ़ियों से फल और सब्जी बेच रहे हैं

पीढ़ियों से फल और सब्जी बेच रहे हैं

फल विक्रेता महिला का कहना है कि पशासन या अधिकारी ही बता दें कि आखिर वह कहां जाएं। महिला ने कहा, पिता, दादा और परदादा भी इसी मंडी में सब्जी और फल बेचते थे। महिला के मुताबिक उनकी 5 से 6 पीढ़ियां इस बाजार में फल और सब्जियां बेचने का काम कर चुकी हैं, अब वह इस हालात में कहां जाएं। वीडियो में महिला के आस-पास कई लोग भी दिखाई दे रहे हैं जो उसी मंडी में सब्जी और फर बेचते हैं। इस दौरान सब उस महिला की अंग्रेजी को ध्यान से सुन रहे होते हैं।

2011 में भौतिक विज्ञान में पीएचडी पूरी की

महिला की योग्यता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनका नाम रायसा है । उन्होंने दावा किया कि भौतिकी में मास्टर ऑफ साइंस किया है और देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से वर्ष 2011 में भौतिक विज्ञान में पीएचडी पूरी की है। जब रायसा से पूछा गया कि उन्होंने नौकरी करना क्यो नहीं सही समझा? इसके जवाब में रायसा ने कहा, प्राइवेट नौकरी सुरक्षित नहीं है। पहली बात ये कि मुझे नौकरी देगा कौन। उन्होंने आगे कहा, मेरा नाम रायसा है, चूंकी मुसलमानों से कोरोना वायरस फैसले की धारणा अब आम हो चुकी है इसके चलते कई कॉलेज या शोध संस्थान मुझे नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से धंधा हुआ चौपट तो कर्ज लेने पहुंचा चाय वाला, बैंक ने कहा- तुम पर तो पहले से 50 करोड़ का लोन है

Comments
English summary
PhD holder woman selling fruits and vegetables opposed to Corona restrictions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X