क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। पेट्रोल और डीजल के दाम दो महीने के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। पेट्रोल और डीजल के दाम दो महीने के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 77.72 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 85.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 80.66 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 80.74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। एचपीसीएल की वेबसाइट के मुताबिक बीते 7 जून के बाद पेट्रोल की कीमतों में ये सबसे बड़ी तेजी है।

डीजल की कीमतों ने लगाई आग

डीजल की कीमतों ने लगाई आग

पेट्रोल के साथ-साथ डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। शुक्रवार को दिल्ली में डीजल 69.23 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 73.49 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 72.07 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 73.13 प्रति लीटर तक पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरने के कारण पेट्रोल-डीजल के दाम में ये तेजी आई है।

ये भी पढ़ें- लालू यादव की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने 30 अगस्त तक सरेंडर करने को कहाये भी पढ़ें- लालू यादव की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने 30 अगस्त तक सरेंडर करने को कहा

फिलहाल राहत के आसार नहीं

फिलहाल राहत के आसार नहीं

एक्सपर्ट्स की मानें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिलहाल किसी तरह की राहत मिलने के आसार नहीं हैं। इंटरनेशनल मार्केट में जहां कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, तो वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड गिरावट की ओर जा रहा है। डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से रोजमर्रा की चीजों के महंगा होने के कारण लोगों को आर्थिक रूप से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जीवाश्म ईंधन के उत्पादन पर जोर

जीवाश्म ईंधन के उत्पादन पर जोर

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों बयान दिया था कि केंद्र सरकार जीवाश्म ईंधन के उत्पादन पर गंभीरता से ध्यान दे रही है। पीएम मोदी ने कहा कि इससे पेट्रोलियम आयात में बड़ी बचत हो सकती है। पीएम ने कहा कि जैव ईंधन के उत्पादन से कच्चे तेल के आयात पर होने वाले खर्च को कम किया जा सके और पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें- जेएनयू में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा मैनेजमेंट स्कूलये भी पढ़ें- जेएनयू में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा मैनेजमेंट स्कूल

Comments
English summary
Petrol Diesel Prices Reached at Two Month Highest Level.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X