क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लगातार 14वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितना है दाम

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आम आदमी पहले ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और ऐसे में पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम ने उसकी जेब पर दोहरी चोट दे रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने का फायदा भी घरेलू स्तर पर लोगों को नहीं मिल रहा है। शनिवार को फिर से देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 14वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ा दिया है। डीजल में 61 पैसे और पेट्रोल में 51 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इन 14 दिनों में पेट्रोल 7.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल 8.28 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

लगातार 14वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में कितना है दाम

शनिवार को कीमत में बढ़ोत्तरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 78.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है जो बीते शुक्रवार को 78.37 रुपए प्रति लीटर थी। दिल्ली में डीजल की कीमत नई कीमत 77.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

14 दिनों में 8.28 रुपये महंगा हो गया डीजल

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूं तो पिछले 14 दिनों में से अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 35-40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। इसी का असर है कि पिछले 14 दिनों में डीजल की कीमत में 8.28 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 7.62 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया।

इस तरह अपने शहर में चेक करें पेट्रोल-डीजल के भाव

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। वास्तव में अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने के तीन तरीके हैं। आप आयल मार्केटिंग कंपनियों के पंप लोकेटर की मदद से भाव पता कर सकते हैं। फ्यूल@आईओसी एप डाउनलोड करें। 92249 92249 पर एक एसएमएस भेजकर भाव पता करें।

VIDEO: दिल्‍ली-NCR में बदला मौसम का मूड, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहतVIDEO: दिल्‍ली-NCR में बदला मौसम का मूड, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

Comments
English summary
Petrol, diesel prices hiked for 14th day in a row.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X