क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts

LPG पर 200 रुपए तो पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती, जानिए वित्त मंत्री की 5 प्रमुख घोषणाएं
नई दिल्ली, 21 मई। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने शनिवार को कई बड़ी घोषणाएं की। ईंधन की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित के लिए वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Exise duty) में भारी कटौती की है। जिसके बाद ईंधन की कीमतें कम हो गई हैं।
LPG cylinder Price: रसोई गैस पर 200 रूपये की मिलेगी सब्सिडी। महंगाई में बड़ी राहत | वनइंडिया हिंदी

ईंधन के लगातार बढ़ते दामों बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बड़ा ऐलान किया है। अब गैस सिलेंडर पर 200 रुपये, पेट्रोल की दरों में 9.50 और डीजल पर 7 रुपये प्रतिलीटर की कटौती की गई है। शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईंधन बढ़ती दरों में कटौती को लेकर 5 प्रमुख घोषणाएं कीं-
400 साल पुराने चर्च का खंडहर 26 करोड़ के 4BHK में तब्दील, रोमन गोथिक डिजाइन से बनी थी बिल्डिंग
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को एलपीजी पर 200 प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी जाएगी।
- पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर तो डीजल पर 6 प्रति लीटर की कटौती की गई। कटौती के बाद पेट्रोल की नई दरें 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।
- उर्वरक पर 1.10 करोड़ रुपये सब्सिडी होगी। यह मौजूदा वर्ष के बजट से 1.05 लाख करोड़ रुपये अधिक होगी।
- प्लास्टिक उत्पादों के लिए उन स्थानों पर कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क में कटौती की जाएगी, जहां से भारत अधिक आयात करता है।
- स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क घटाया जाएगा। जबकि कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगू किया जाएगा।
Comments
fuel prices petrol price diesel price excise duty ईंधन पेट्रोल के दाम डीजल के दाम निर्मला सीतारमण nirmala sitharaman nirmala sitaraman
English summary
Petrol Diesel and LPG Prices Cut down know five announcements of Nirmala Sitharaman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें