क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी के 24 घंटे बाद ही एक 'बड़ी मुश्किल' में फंस गए प्रियंका और निक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में 1 और 2 दिसंबर को शाही अंदाज में उनकी शादी संपन्न हुई। हालांकि शादी में जबरदस्त आतिशबाजी को लेकर प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने काफी ट्रोल भी किया। अभी ये मामला चल ही रहा था कि प्रियंका और निक एक नई मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं। दरअसल, जानवरों की देखभाल करने वाले संगठन पेटा (PETA) ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में जानवरों (हाथी और घोड़े) के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। PETA ने इस मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को संबोधित करते हुए सोमवार को ट्वीट भी किया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: शादी के बाद एक-दूजे का हाथ थामे प्रियंका-निक की पहली तस्वीर </strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: शादी के बाद एक-दूजे का हाथ थामे प्रियंका-निक की पहली तस्वीर

PETA INDIA ने शादी में जानवरों के इस्तेमाल पर उठाए सवाल

PETA INDIA ने शादी में जानवरों के इस्तेमाल पर उठाए सवाल

PETA INDIA ने अपने ट्वीट में कहा, "प्रिय प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, शादी समारोह में हाथी को चेन से बांधकर और घोड़ों को चाबुक से नियंत्रित किया जाता है। अब तो आम लोग भी शादियों में घोड़े और हाथी का इस्तेमाल करने से बच रहें हैं। आपको शादी की शुभकामनाएं, लेकिन हमें खेद है कि इन जानवरों के लिए आपकी शादी का दिन बहुत ही दुखदायी रहा होगा। बता दें कि प्रियंका-निक की शादी पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से होने के बाद PETA INDIA ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट किया।

पेटा के इस पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया है

पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग (People for the Ethical Treatment of Animals) यानी पेटा के इस पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसका टाइटल रखा गया है "बैंड बाजा ब्रूटैलिटी"। PETA India के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है। इस संदर्भ में PETA India के सीईओ मणिलाल वलियाते ने कहा, प्रियंका ने शादी में पटाखे जलाने की भी कोई सूचना नहीं दी थी, जिससे शादी में इस्तेमाल किए गए जानवरों पर बहुत बुरा असर पड़ा होगा।

पूरे मामले पर PETA India के सीईओ ने क्या कहा

पूरे मामले पर PETA India के सीईओ ने क्या कहा

PETA India के सीईओ मणिलाल वलियाते ने कहा कि किसी जानवर पर अत्याचार करके कोई भी ग्लैमर हासिल नहीं कर सकता। उन्होंने इस बात की खुशी जताई है कि कई सेलिब्रिटी जानवरों की रक्षा को लेकर कदम उठा रहे हैं, साथ ही जानवरों की सुरक्षा को लेकर बेहद भावुक महसूस करते हैं। बता दें कि सोमवार को प्रियंका-निक की शादी के बाद पहली झलक देखने को मिली है। जोधपुर एयरपोर्ट से रवाना होते समय उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए। इस दौरान ये शादीशुदा जोड़ा काफी खुश नजर आ आया।

शादी के बाद प्रियंका-निक की पहली झलक आई सामने

शादी के बाद प्रियंका-निक की पहली झलक आई सामने

जोधपुर एयरपोर्ट से सामने आईं तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा हरी साड़ी में नजर आई। उन्होंने मांग में सिन्दूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा पहन रखा था। इस दौरान निक भी बेहद कैजुअल लुक में दिखाई दिए। प्रियंका का हाथ थामे वो सबके सामने आए और प्रियंका को शादी के लिए थैंक्यू भी कहा। इसके बाद शादीशुदा जोड़े ने वहां मौजूद लोगों और मीडियाकर्मियों का अपने अंदाज में अभिवादन किया। प्रियंका ने जैसे ही सभी नमस्ते किया तो निक ने भी सभी के अभिवादन के लिए नमस्ते किया।

प्रियंका की मांग में सिन्दूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा

प्रियंका की मांग में सिन्दूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड रही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन में बंध गए हैं। 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन में उनका शादी समारोह संपन्न हुआ। प्रियंका-निक ने ईसाई और हिंदू रीति-रिवाज से एकदम शाही अंदाज में शादी की। शादी के तीन दिन के जश्न के बाद सभी मेहमान जोधपुर से रवाना हो रहे। इस बीच दूल्हा निक जोनस और दुल्हन प्रियंका चोपड़ा भी जोधपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- लिव-इन में रह रही युवती पहुंची थाने, कहा- ब्वॉयफ्रेंड करता है शक, ब्रेकअप करा दो </strong>इसे भी पढ़ें:- लिव-इन में रह रही युवती पहुंची थाने, कहा- ब्वॉयफ्रेंड करता है शक, ब्रेकअप करा दो

Comments
English summary
PETA accuses Priyanka Chopra, Nick Jonas of 'animal cruelty' for using elephant, horse at wedding.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X