क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी: सिलेंडर फटने से 4 इमारतें क्षतिग्रस्त, अपनी जान गंवाकर कुत्ते ने बचाई 30 लोगों की जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बांदा में एक पालतु कुत्ते ने अपनी जान गंवाकर कुल 30 लोगों का जान बचाई। यहां एक सिलेंडर में धमाके के चलते चार इमारतों को नुकसान पहुंचा। साथ ही लोगों को अलर्ट करने वाले कुत्ते की जान चली गई। घटना बांदा के एक आवासीय क्षेत्र के एक इलैक्ट्रॉनिक और फर्नीचर शोरूम की है। यहां फोर स्टोरी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर शोरूम का मालिक रहता है।

कुत्ते ने किया अलर्ट तो बची जान

यहां सिलेंडर में हल्की आग पकड़ने पर ही कुत्ते ने जोरों से भौंकना शुरू कर दिया। इस पर लोग चौकन्ने हो गए और वहां पहुंचे तो नजारा देखकर बाकियों को भी समय रहते बाहर निकाला गया। जबकि धमाके में कुत्ते की जान चली गई। बता दें कि यदि कुत्ते ने लोगों को सतर्क न किया होता तो ये दुर्घटना काफी बड़ी होती और एक साथ कई लोगों की जान चली जाती।

शॉट सर्किट के चलते लगी आग

शॉट सर्किट के चलते लगी आग

मौके के दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझाई। अग्नि अधिकारियों का कहना है कि पहले फ्लोर पर शॉट सर्किट के चलते ये आग फैली थी जो कि गैस सिलेंडर को पकड़ चुकी थी। ये आग वहां अवैध रूप से जमा की गई लकड़ी में जा लगी और बढ़ गई। पूरी घटना में कुत्ते को हीरो के रूप में माना जा रहा है जिसने अपनी जान गंवाकर सबकी जान बचा ली।

मालिक के लिए लगाई जान की बाजी

मालिक के लिए लगाई जान की बाजी

ऐसे ही एक जर्मन शेफर्ड डॉग की वफादारी और बहादुरी की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। डॉग ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए खुद की जान की बाजी लगा दी। मामला साउथ अफ्रीका का है। यहां के केपटाउन में कुछ लुटेरों ने एक शख्स पर हमला कर दिया, इसी दौरान उस शख्स का डॉकी लुटेरों से भिड़ गया। इस भिड़ंत के दौरान लुटेरों ने डॉगी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू डॉगी के सिर पर लगा, जो कि 3 इंच तक अंदर घुस गया। चाकू के हमले से डॉगी जमीन पर गिर गया और उसके सिर से काफी खून बहने लगा। हालांकि बाद में डॉक्‍टरों ने सफल सर्जरी कर डॉगी की जान बचा ली।

यह भी पढ़ें- वफादार कुत्ते ने मालिक को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी, सिर पर तीन इंच धंसा चाकू लेकिन फिर...

Comments
English summary
Pet Dog Alerts Residents To Major Fire In UP's Banda, saved 30 lives
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X