क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परवेज मुशर्रफ ने किया खुलासा, मेरे समय में पाकिस्तान जैश की मदद से भारत में करवाता था बम धमाके

Google Oneindia News

Recommended Video

Pervez Musharraf का बड़ा खुलासा, जैश की मदद से Pakistan करता है India में बम धमाके | वनइंडिया हिंदी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि उनके कार्यकाल के दौरान सरकार के कहने पर जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने भारतीय जमीन पर बम धमाके किए थे। पाकिस्तान स्थित पत्रकार नदीम मलिक को दिए साक्षात्कार में, मुशर्रफ ने जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह वही संगठन था जिसने पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहते हुए उन पर हमला कर हत्या का प्रयास किया था।

 जैश ए मोहम्मद ने ही मेरी हत्या की कोशिश की थी

जैश ए मोहम्मद ने ही मेरी हत्या की कोशिश की थी

परवेज मुशर्रफ ने कहा कि, यह एक अच्छी चाल है। मैंने हमेशा कहा है कि जैश ए मोहम्मद एक आतंकवादी संगठन है और उन्होंने ही मेरी हत्या करने की कोशिश में आत्मघाती हमला किया था। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे खुशी है कि सरकार उनके खिलाफ सख्त रुख अपना रही है। दरअसल दिसंबर 2003 में झंड़ा चीची में जैश ए मोहम्मद ने परवेज मुशर्रफ के काफिले पर फिदायीन हमला किया था। जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। इस घटना को याद करते हुए, मुशर्रफ ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें इस प्रयास में नहीं मारा गया।

<strong>राफेल घोटाले में PM मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने के पर्याप्त सबूत : राहुल गांधी</strong>राफेल घोटाले में PM मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने के पर्याप्त सबूत : राहुल गांधी

 जैश के खिलाफ कार्रवाई एक सही कदम है

जैश के खिलाफ कार्रवाई एक सही कदम है

मुशर्रफ ने कहा कि हमलावर ने कुछ सेकंड देर से बटन दबाया और मैंने उस समय तक पुल को पार कर चुका था। मुशर्रफ ने कहा कि जैश के खिलाफ कार्रवाई एक सही कदम है और यह कार्रवाई पहले ही की जाना चाहिए थी। जब टीवी एंकर ने परवेज मुशर्रफ से पूछा कि, जब आप सत्ता में तब आपने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं उस समय आप देश में सबसे पावरफुल थे। आपकी सत्ता में कमजोरी 2007 के बाद आई है?

हम उधर (भारत) बम विस्फोट करवा रहे थे

इस सवाल के जवाब में मुशर्ऱफ ने कहा कि, मेरे पास इस सवाल को कोई खास जवाब नहीं है। वह जमाना औऱ था तब इसमें हमारे इंटेलिजेंस वाले शामिल थे। तब भारत औऱ पाकिस्तान के बीच जैसे को तैसा वाला रवैया अपनाया जा रहा था। वे पाकिस्तान में बम विस्फोट करवा रहे थे और हम उधर(भारत) करवा रहे थे। उस जमाने में यह सिलसिला चलता रहता था। तो उस सिलसिले में उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की तो मैंने भी उन पर कोई दवाब नहीं डाला।

<strong> अभिनंदन ने नहीं गिराया था पाकिस्तान का एफ-16, विंग कमांडर का नहीं है कोई सोशल मीडिया अकाउंट: IAF</strong> अभिनंदन ने नहीं गिराया था पाकिस्तान का एफ-16, विंग कमांडर का नहीं है कोई सोशल मीडिया अकाउंट: IAF

Comments
English summary
Pervez Musharraf says pakistan used JeM for bomb blasts in India during my tenure
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X