क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिसने छोड़ा मोदी का साथ, उसका हुआ सत्यानाश: देवेंद्र फडणवीस

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र में जनादेश यात्रा पर निकले हुए हैं। इसी यात्रा के दौरान सीएम ने नागपुर मे कहा कि जिसने छोड़ा मोदी का साथ, उसका हुआ सत्यानाश। उन्होंने कहा कि मोदी का साथ छोड़ने वाले को जनता माफ नहीं करती। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को इवीएम मशीन में कमिया तलाशने के बदले अपनी हार पर आत्मविश्लेशण करना चाहिए।

person who left Modi was eventually destroyed, says Maharashtra CM Devendra Fadnavis

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष आज जिस ईवीएम पर सवाल उठा रहा है उसी ईवीएम के सहारे उसने देश और विभिन्न राज्यों में चुनाव जीतकर शासन किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष द्वारा ईवीएम में खामियां निकालना यह दिखाता है कि उन्हें वोटरों पर कोई विश्वास नहीं है। उनको यह आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि क्यों उनका संपर्क लोगों से टूट गया है?

फडणवीस ने पूर्वी महाराष्ट्र में महा जनादेश यात्रा के दूसरे दिन कहा कि बार-बार ईवीएम को दोष देने से ज्यादा बेहतर आत्मविश्लेषण का विकल्प है। उन्होंने कहा कि सच्चाई स्वीकार करने के बदले विपक्ष झूठ का सहारा ले रही है। ईेवीएम की शुरुआत अभी नहीं की गई है। अपने भाषण के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने ये बात स्वीकार की है कि सीट बंटवारा का मुद्दा उनके लिए चुनाव में समस्या बन सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सबके लिए जगह नहीं है। हमने हाउसपुल का बोर्ड लगा दिया है।

वही इस यात्रा में शिवसेना के शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह यात्रा सरकार की नहीं है। यह बीजेपी की यात्रा है। शिवसेना भी एक यात्रा कर रही है। इसको लेकर संशय नहीं है।' वहीं बीजेपी कार्यकर्ता शरद पटेल ने शिवसेना के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे बीच उनके लिए थोड़ी नाराजगी जरूर है। लेकिन अगर वह हमारी विचारधारा को स्वीकार करते हैं तो हमें उनसे कोई दिक्कत नहीं है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी की दो दिवसीय 'पाठशाला' आज से, पीएम मोदी और शाह लेंगे सांसदों की 'क्लास'

Comments
English summary
person who left Modi was eventually destroyed, says Maharashtra CM Devendra Fadnavis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X