क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूजर ने सोनू सूद से कहा- भाभी और बच्चे को भिजवा दो, तो एक्टर बोले, परेशान ना हो दोनों आ रहे हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट में जरूरतमंद लोगों के सबसे बड़े मददगार सोनू सूद इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हर कोई उनके नेक कामों की प्रशंसा कर रहा है। बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर विलन का रोल निभाने वाले एक्टर सोनू सूद ने अपनी दरियादिली से विरोधियों को भी अपना दीवाना बना लिया है। सोनू सूद हर उस शख्स की मदद कर रहे हैं जो सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से उनसे संपर्क कर सहायता मांगता है।

Recommended Video

Lockdown में पति से तंग हुईं Woman ने Sonu Sood से मांगी मदद, Actor ने दिया ऐसा जवाब |वनइंडिया हिंदी
सोनू ने की एक और मजबूर की मदद

सोनू ने की एक और मजबूर की मदद

देशव्यापी लॉकडाउन में फंसे गरीब और जरूरतमंद लोगों को घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वह खुद भी ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। ट्विटर पर सोनू लोगों की अजीबोगरीब मांग का भी जवाब देते हैं, इससे पता चलता है कि लॉकडाउन में वह लोगों की मदद के लिए कितने एक्टिव नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अब तक हजारों मजदूरों और छात्रों को उनके घर पहुंचाने में काफी मदद की है।

ट्विटर यूजर ने की मदद की अपील

हाल ही में सोनू सूद से ट्विटर पर एक शख्स ने फिर मदद की गुहार लगाई। व्यक्ति ने अपने दोस्त के परिवार को वापस बुलाने के लिए सोनू सूद से मदद मांगी है। ट्विटर यूजर राज चौरसिया ने एक आधारकार्ड को फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सोनू भाई, कुर्ला मुंबई से मेरे एक फ्रेंड है अब्दुल हकीम अंसारी वाइफ और एक बच्चा भी है वह यूपी के गोरखपुर जाना चाहते हैं काम बंद होने की वजह से मुंबई में फस गए है इससे वह काफी परेशान है, आपकी तरफ से कुछ हेल्प हो सकती है तो कृपया इनकी मदद कीजिए।'

'सोनू पाजी, आपसे मदद की उम्मीद लगाए बैठा हूं'

इसके बाद राज ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'सोनू पाजी, मेरा यह मैसेज आप तक पहुंच गया है तो प्लीज कुछ रिप्लाई दीजिए मेरा दोस्त मुझसे आस लगाए बैठा है और मैं आपसे मदद की उम्मीद लगाए बैठा हूं कि आप मेरे दोस्त की कुछ मदद करेंगे इस मुसीबत में मैं सिर्फ यही सोच रहा हूं कि वह सही सलामत अपने घर(गांव) पहुंच जाएं।' हमेशा की तरह अभिनेता सोनू सूद ने राज चौरसिया के ट्वीट का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने मदद का भरोसा दिलाया है।

24 घंटे के अंदर पहुंचाई मदद

सोनू सूद ने लिखा, 'अगर आप आज मुंबई से यूपी जाना चाहते हैं, इस ट्वीट के जवाब में अपने मोबाइल नंबर के साथ मेसिज (message ) भेजें, हम आपसे संपर्क करेंगे।' इसके अगले दिन सोनू ने एक और ट्वीट में लिखा, 'अब्दुल भाई से कहना.. भाभी और बच्चा दोनो आ रहे हैं उनके पास। परेशान न हों।' बता दें कि राज चौरसिया ने सोनू से 31 मई को अपील की थी, जिसके बाद एक्टर ने 24 घंटे के अंदर ही उनके दोस्त के परिवार को वापस भेजने का इंतजाम कर दिया।

सोशल मीडिया पर तारीफ बटोर रहे हैं सोनू

सोशल मीडिया पर तारीफ बटोर रहे हैं सोनू

25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही मजदूर और गरीब बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं। खासतौर से बड़े शहरों में काम कर रहे मजदूरों पर उसकी बहुत मार पड़ी है। सरकारों की अनदेखी का शिकार मजदूर सैकड़ों मील पैदल चलने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में मजदूरों के सामने पेश आ रही इस अमानवीय स्थिति को देखते हुए सोनू सूद मजदूरों की मदद में लगे हैं। बीते कुछ गिनों से वो लगातार बसों का इंतजाम कर मजदूरों को घर तक पहुंचा रहे हैं। ट्विटर पर तो वो ऐसे लोगों की जानकारी मिलने पर जवाब दे ही रहे हैं। एक टोलफ्री नंबर भी उन्होंने चलाया है। जिस पर लोग मदद मांगते हैं तो सोनू की ओर से मदद आती है।

यह भी पढ़ें: सोनू सूद और इन मशहूर फिल्‍मी हस्तियों से सीखिए कैसे घर में बनाए कम लागत में मास्‍क, देखें वीडियो

Comments
English summary
person pleaded for help from UP Sonu Sood said both sister-in-law and child are coming
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X