क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु: BJP नेता की धमकी के बाद पेरियार की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, मचा हंगामा

Google Oneindia News

वेल्लूर। त्रिपुरा में लेनिन की मूर्तियां तोड़े जाने के बाद एक नया मामला तमिलनाडु में सामने आया है। यहां के वेल्‍लूर में पेरियार की मूर्ति को क्षतिग्रस्‍त कर दिया गया है। इस घटना के बाद से पूरे राज्‍य में हंगामा मच गया है। इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और पूरे जिले में सुरक्षा व्‍यवस्‍था चौकस कर दी गई है। जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सीपीआई कार्यकर्ता के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पेरियार की मूर्ति चेहरे से क्षतिग्रस्त हुई है।

तमिलनाडु: BJP नेता की धमकी के बाद पेरियार की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, मचा हंगामा

बीजेपी नेता ने दी थी मूर्ति गिराने की धमकी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एच राजा ने अपने फेसबुक पोस्ट में पेरियार को जातिवादी बताते हुए उनकी प्रतिमा भी नष्ट करने की धमकी दी थी। फिर जब विरोध बढ़ने लगा तो उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट को हटा लिया। बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी एच राजा ने फेसबुक पर कहा था कि कौन हैं लेनिन ? उनका भारत से क्या कनेक्शन है? त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराई गई, आगे चलकर तमिलनाडु में ईवीआर रामास्वामी की मूर्ति गिरेगी।

जानिए, कौन थे पेरियार

तमिलनाडु में ईवी रामास्वामी यानी पेरियार (1879-1973) ने प्रसिद्ध पेरियार आंदोलन चलाया था। यह आंदोलन नास्तिकता (या तर्कवाद) के प्रसार के लिए जाना जाता है। इसके बाद उन्होंने द्रविड़ कड़गम नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई थी। इसकी विभिन्न शाखाओं और डीएमके जैसी द्रविड़ियन पार्टियों के सदस्यों ने खुले तौर पर नास्तिकता का प्रसार और उसे स्वीकार किया। हालांकि, समय बीतने के साथ ही इसके कुछ मानने वालों ने धर्म और धार्मिक रीतियों का पालन शुरू कर दिया, जिसके खिलाफ पेरियार ने जीवन भर संघर्ष किया था।

त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा गिराई गई थी

दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया में महान कम्युनिस्ट नेता व्लादिमिर लेनिन की एक प्रतिमाजेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर गिरा दी गई। माकपा ने इस घटना के लिए बीजेपीकार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। त्रिपुरा माकपा जिला सचिव तापस दत्ता ने कहा कि त्रिपुरा में माकपा की हार और बीजेपीकी जीत के बाद यहां से करीब110 किलोमीटर दूर बेलोनिया में कॉलेज स्क्वायर में कथित तौर पर बीजेपीकार्यकर्ताओं ने पांच फुट लंबी प्रतिमा को गिरा दिया। कुछ महीना पहले पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था।

Comments
English summary
Periyar Statue Vandalised In Tamil Nadu's Vellore After BJP Leader's Facebook Post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X