Video: उपराष्ट्रपति बनते ही कमला हैरिस के पैतृक गांव में मना जश्न, लोगों ने TV पर लाइव देखा ऐतिहासिक पल
नई दिल्ली। kamla harris inauguration ceremony: अमेरिका के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा, राष्ट्रपति चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करने के बाद जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की और कमला हैरिस (kamla harris) ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। अमेरिकी कैपिटल में हुए ऐतिहासिक शपथ समारोह में यूएस की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने वालीं भारतीय मूल की कमला हैरिस ने इतिहास रच दिया है। सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि भारत में भी कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने का जश्न मनाया गया। तमिलनाडु के स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया।

सोशल मीडिया पर तमिलनाडु से एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने का जश्न मना रहे हैं। बता दें की यह वीडियो कमला हैरिस की मां के पैतृक गांव थुलेसेंद्रपुरम का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग टीवी पर लाइव कमला हैरिस के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम देख रहे हैं, इस दौरान लोगों के हाथ में कमला के पोस्टर भी दिखाई दिए। कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही स्थानीय लोगों ने तालियां बजाकर और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया।
कमला हैरिस के गांव में जश्न
आपको बता दें कि यह पहली बार है जब कोई महिला अमेरीका की उपराष्ट्रपति बनी है। उसके अलावा खास बात यह है कि कमला पहली अफ्रीकी-अमेरिकी और भारतीय मूल की महिला हैं जिन्होंने यह कारनामा किया। इस अवसर पर गांव के धर्मासस्था मंदिर में पूजा भी रखी गई थी। उनके नाना पीवी गोपालन इस गांव में पैदा हुए थे और उनके परिवार ने इस मंदिर के लिए दान भी दिया है। आज उनका पैतृक गांव थुलासेंथिरापुरम पूरी तरह जश्न के माहौल में डूब गया है। गांव में आतिशबाजी की जा रही है, मिठाइयां बांटी जा रही हैं और बच्चे कमला का पोस्टर लिए घूम रहे हैं।
गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, 'हम लोग इतना गर्व महसूस कर रहे हैं मानो इंडिया ने ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत लिया हो। किसी भारतीय का अमेरीकी हो जाना आम है लेकिन किसी भारतीय का अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने हमारे गांव को मशहूर कर दिया है।'
#WATCH I Tamil Nadu: Locals in Thulasendrapuram, the native village of US Vice President Kamala Harris' mother celebrated as she took oath of office. pic.twitter.com/xgL7NESyC8
— ANI (@ANI) January 20, 2021