क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुबई में फंसे लोगों ने अब सोनू सूद से मांगी मदद, लिखी ये भावुक बात

दुबई में फंसे लोगों ने अब सोनू सूद से मांगी मदद, लिखी ये भावुक बात

Google Oneindia News

मुंबई। लॉकडाउन के मुंबई और महाराष्‍ट्र राज्‍य के कई शहरों में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने वाले बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद अब रियल लाइफ हीरो बन चुके हैं। सोनू सूद न केवल मजदूरों को उनके घर पहुंचाा रहे बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम कर रहे हैं। सोनू सूद का कहना है कि वह जब तक हर एक प्रवासी मजदूर उसके घर नहीं पहुंच देते, अपनी मुहिम को जारी रखेंगे। प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनें कलाकार सोनू सूद से अब दुबई में फंसे लोगों ने मदद की गुहार लगाई हैं। उन्‍होंने सोनू सूद को बड़ा ही भावुक संदेश भेजकर मदद मांगी हैं।

जानिए सोनू सूद की स्‍टूडेन्‍ट लाइफ के दिलाचस्‍प किस्‍से, मां की लिखी चिट्ठियों से एक्टर का है ये खास कनेक्‍शनजानिए सोनू सूद की स्‍टूडेन्‍ट लाइफ के दिलाचस्‍प किस्‍से, मां की लिखी चिट्ठियों से एक्टर का है ये खास कनेक्‍शन

दुबई से ये भावुक मैसेज भेजकर मांगी मदद

दुबई से ये भावुक मैसेज भेजकर मांगी मदद

प्रवासी मजदूरों के मसीहा सोनू सूद से मदद मांगते हुए एक शख्स ने दुबई से ट्वीट किया, "सर, गुजरात और महाराष्ट्र के बहुत से लोग दुबई और यूएई में फंस गए हैं।कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है और यहां रहना अब उनके लिए मुश्किल हो रहा है। क्या आप उन्हें दबुई से अहमदाबाद या मुंबई भेजने के लिए फ्लाइट की व्यवस्था कर सकते हैं। हम आपके समर्थन के आभारी होंगे। "

दुबई में फसी छात्रा ने लिखी ये बात

"सोनू सूदू को दुबई की एक छात्रा ने लिखा कि , मैं दुबई में फंसी एक छात्रा हूं। मैं मुंबई की रहने वाली हूं। दुबई में मेरा कोर्स खत्म हो चुका है और मैं वापस आना चाहती हू्ं। मुझे किसी भी तरह की मदद नहीं मिली है, साथ ही वापसी के लिए भी कोई कॉल नहीं आई है। मैं आपकी आभारी रहुंगी।

सोनू सूद के लिए यूजर ने मांगी ये दुआ

एक यूजर ने सोनू सूद के इस नेक काम के लिए उनकों धन्यवाद किया और ट्वीट में लिखा, "सोनू सूद सर, आपके लिए दुबई से ढेर सारा प्यार और सम्मान। जैसा कि हमने आपके बारे में पढ़ा है कि आप किस प्रकार लोगों की मदद कर रहे हैं। भगवान आपको और शक्ति दे। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद की इस पहल की सराहना फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ-साथ नेता और आम जनता भी कर रही हैं। बिहार के मनीष नामक प्रवासी जिसे सोनू सूद ने उसके घर पहुंचवाया वो तो अपने घर में सोनू सूद की भगवान के साथ फोटो रखकर पूजा कर रहा हैं।

लोग सोनू सूद से मांग रहे अजीबोगरीब मदद

लोग सोनू सूद से मांग रहे अजीबोगरीब मदद

सोनू सूद की बदौलत हजारों प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के बीच मुंबई से सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं। सोनू सूद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर प्रशंसा की और हर मदद करते का आ आश्‍वासन दिया। बता दें सोशल मीडिया पर प्रवासी मजदूरों के अलावा भी कई ऐसे लोग हैं जो अजीबोगरीब मदद की मांग कर रहे हैं। कुछ कहते हैं कि मुझे मेरी गर्लफ्रैंड के पास जाना है, कुछ कहते हैं मुझे गोवा जाना है तो अब एक यूजर ने कहा है कि उसे सैलून जाना है। इन लोगों को भी सोनू सूद बेहद दिलचस्प अंदाज में जवाब दे रहे हैं। सोनू सूद के ये जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं! सोनू सूद से एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके कहा कि क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं, मैं ढाई महीने से पार्लर नहीं गई, कृप्या मुझे मदद दीजिए, सैलून पहुंचा दीजिए। हालांकि आगे स्माइली के साथ यूजर ने लिखा है कि मैं सिर्फ मजाक कर रही,आप सच में रीयल लाइफ हीरो हैं, इश्वर आपको आशीर्वाद दे। जिसके जवाब में सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा कि सैलून जाकर क्या करोगे, सैलून वालों को तो मैं उनके गांव छोड़ के आ गया। उसके पीछे पीछे उसके गांव जाना है तो बोलो।

क्या सोनू सूद फिल्‍म इंडस्‍ट्री के नेक्‍स्‍ट रजनीकांत बनने जा रहे? जानें यूजर के सवाल पर अभिनेता ने क्या दिया जवाब<br/> क्या सोनू सूद फिल्‍म इंडस्‍ट्री के नेक्‍स्‍ट रजनीकांत बनने जा रहे? जानें यूजर के सवाल पर अभिनेता ने क्या दिया जवाब

Comments
English summary
People trapped in Dubai asked for help from Bollywood artist Sonu Sood, wrote this emotional talk
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X