क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: सड़क किनारे 45 दिन से डेरा डाले बैठा है ये 'चमत्कारी सांप', देखने वालों के उड़े होश

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर द्वारका के नजदीक रेवला खानपुर गांव लोगों की उत्सुक्ता का केंद्र बन रहा है। इस गांव में सड़क किनारे एक नाग ने अपना घर बना लिया है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। लोग नाग के स्थान पर फूल और मालाएं भी चढ़ा रहे हैं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi की इस जगह पर डटा हैं Cobra Snake, रहस्य जान चौंक जाएगें आप | वनइंडिया हिंदी
Snakes

नई दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर द्वारका के नजदीक रेवला खानपुर गांव लोगों की उत्सुक्ता का केंद्र बन रहा है। इस गांव में सड़क किनारे एक नाग ने अपना घर बना लिया है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। लोग नाग के स्थान पर फूल और मालाएं भी चढ़ा रहे हैं।

बार-बार लौट आता है सांप

बार-बार लौट आता है सांप

रेवला खानपुर गांव में सड़क किनारे एक नाग ने अपना घर बना लिया है। पिछले डेढ़ महीने से नाग पत्थरों के बीच में बैठा है। वो यहीं रहता है और जब कोई उसे यहां से भगाने आता है तो वो फन फैलाकर उन्हें डराता है। लोगों का कहना है कि सांप केवल फन फैलाता है लेकिन कभी किसी को काटा नहीं। लोग नाग को कई बार जंगल में भी छोड़कर आए लेकिन वो बार-बार यहीं लौट आता है।

लोगों ने शुरू की सांप की पूजा

लोगों ने शुरू की सांप की पूजा

इसके बाद से लोगों ने इस नाग को पूजना शुरू कर दिया है। लोगों ने वहां फूल, माला, चुनरी और फोटो लाकर रख दिए हैं। पत्थरों पर भगवान शिव की फोटो रख दी गई है और राह चलते लोग भी आकर वहां धूप-अगरबत्ती जलाते हैं। लोगों का कहना है कि ये कोई चमत्कार है तभी नाग यहां ऐसे रह रहा है। वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि हो सकता है कि वो बीमार हो। वन अधिकारियों को आकर नाग का इलाज करना चाहिए।

वन्य अधिकारी ने कहा चमत्कार नहीं, आम बात है

वन्य अधिकारी ने कहा चमत्कार नहीं, आम बात है

वन अधिकारी सांप को लेने के लिए भी आए लेकिन गांववालों ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। एक अधिकारी के अनुसार सांप को वहां से हटाया भी गया था लेकिन गांववाले किसी तरह उसे वापस ले आए। अधिकारियों के अनुसार ये किसी तरह का चमत्कार नहीं, बल्कि आम बात है। 'कई बार सांप उस जगह पर लौट आते हैं जहां वो एक समय पर रहा करते थे। जंगलों का कम होना इसका सबसे बड़ा कारण है।'

सड़क पर आया सबसे खतरनाक सांप 'टाइगर स्नेक', पुलिस ने रोका ट्रैफिकसड़क पर आया सबसे खतरनाक सांप 'टाइगर स्नेक', पुलिस ने रोका ट्रैफिक

English summary
People Starts Worshipping Roadside Snake Near Delhi-Haryana Border.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X