क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सगाई से लौट रहे 10 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, 15 से ज्यादा घायल

अचानक गाड़ी का टायर फटने से पीछे से आ रही ओमनी वैन ने जोरदार टक्कर दे मारी। इस घटना में ओमनी वैन बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस घटना में दोनों गाड़ियों में सवार 10 लोगों की मौत हो गई।

By गुणवंती परस्ते
Google Oneindia News

नासिक। सगाई के कार्यक्रम से वापस लौट रहे लोगों के लिए ये अंतिम खुशियों का पल साबित हुआ, येवला-मनमाड़ रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना में गाड़ी का टायर फटने से एक्सिडेंट हो गया। इस घटना में 10 लोगों की मौत और 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए। ये सभी लोग धुले से एक रिश्तेदार की सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे। ये सभी लोग क्रूजर गाड़ी में सवार थे, क्रूजर गाड़ी का टायर फटने के कारण गाड़ी मारूती वैन से जा टकराई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस घटना में दस लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 People returning from Engagement Ceremony Mishap on Road Accident

ये सड़क दुर्घटना येवला-मनमाड़ रोड पर बाभुलगांव शिवार में घटी। रविवार की शाम ये सड़क दुर्घटना हुई। निजधाम आश्रम के सामने ये क्रूजर तेज रफ्तार से येवला से मनमाड़ की ओर जा रहा थी। अचानक गाड़ी का टायर फटने से पीछे से आ रही ओमनी वैन ने जोरदार टक्कर दे मारी। इस घटना में ओमनी वैन बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस घटना में दोनों गाड़ियों में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। ये सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी के अंदर फंसे शव को निकालने में आखिरकार दरवाजा तोड़ना पड़ा।

मनमाड़ से येवला की ओर जानेवाली धुले-पुणे एसटी बस (एम.एच.40 एन 9821) को पल्सर बाइक (एम.एच.41 ए.जे. 2480) को ओवरटेक करना महंगा पड़ा। इस दौरान येवला से मनमाड़ की ओर जा रही क्रूजर (एमएच.26 एएफ 1487) जीप दाएं से आई जिसका टायर फट गया और क्रूजर जीप पलट गई। मारूती ओमनी वैन (एमएच. 15.बीएन 6467) गाड़ी से जा टकराई। क्रूजर गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से मारूती ओमनी वैन चकनाचूर हो गई। घायलों की संख्या ज्यादा होने की वजह से निजी डॉक्टरों ने ग्रामीण उप जिलाअस्पताल से मदद मांगी। क्रूजर में 15 से 16 लोग सफर कर रहे थे। लड़के की सगाई के लिए 15 से 16 लोग गए थे, लेकिन जिसकी सगाई थी वो अपने दोस्तों के साथ बाइक से आ रहा था। इसलिए इस घटना में विजय गांगुर्डे जिसकी सगाई थी वो बाल-बाल बच गया।

एसटी बस (सरकारी बस) और टेम्पो की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत

वहीं दूसरी एक घटना में महाराष्ट्र के पुणे-नासिक महामार्ग पर नारायणगांव के पास त्र्यंबकेश्वर-पुणे एसटी बस (सरकारी बस) और टेम्पो की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है और 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ये सड़क दुर्घटना रात को 1.30 बजे के करीब घटी। एसटी बस और टेम्पो की टक्कर आमने-सामने हुई है, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जगह पर ही 9 लोगों की मौत हो गई।

<strong>Read more: बाप ने किया बेटी का सौदा, 60 हजार में पुल के नीचे भेजा</strong>Read more: बाप ने किया बेटी का सौदा, 60 हजार में पुल के नीचे भेजा

Comments
English summary
People returning from Engagement Ceremony Mishap on Road Accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X