क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैराना की जीत से खुश कांग्रेस, कहा-ये मोदी सरकार के खात्मे की शुरुआत है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज एक बार फिर से विपक्ष की मजबूती ने मोदी लहर के जादू को फीका साबित कर दिया और फूलपुर के बाद कैराना उपचुनाव में भाजपा को शिकस्त झेलनी पड़ी है। कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा, दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है। नूरपुर में जहां समाजवादी पार्टी ने भाजपा से सीट छीनी हैं, वहीं कैराना में राष्ट्रीय लोकदल ने बीजेपी को हराया है। इन दोनों सीटों पर बीजेपी की हार को 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है तो वहीं इस जीत से विरोधी दल काफी खुश दिख रहे हैं।

BJP के साम्राज्य के अंत की शुरुआत हो चुकी है-प्रमोद तिवारी

BJP के साम्राज्य के अंत की शुरुआत हो चुकी है-प्रमोद तिवारी

इस विजय से खुश कांग्रेस के कद्दावर नेता और पार्टी प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जनता ने जो निर्णायक जीत दी है उसके लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है, उपचुनावों के नतीजे बताते हैं कि झूठ, धोखे और विश्वासघात पर आधारित BJP के साम्राज्य के अंत की शुरुआत हो चुकी है।

झूठ और नफरत की राजनीति का खात्मा

झूठ और नफरत की राजनीति का खात्मा

मीडिया से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार चार साल की उपलब्धियां बता रही थी, उन उपलब्ध‍ियों पर व्यापक जनादेश आज आया है, कैराना में कांग्रेस समर्थि‍त गठबंधन को निर्णायक बढ़त मिली है, जो झूठ और नफरत की राजनीति का खात्मा है।

 ये उपचुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल

ये उपचुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल

भाजपा वाले कह रहे थे कि ये उपचुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, तो यह वे हार गए हैं, जनता ने बीजेपी को हराने का मन बना लिया है, जो हमें खुशी है कि कांग्रेस के समर्थन वाले गठबंधन को जीत मिली है।

हिंदुस्तान भी हारेंगे

हिंदुस्तान भी हारेंगे

कैराना जीतने के लिए पीएम मोदी ने हर वो काम किया जो वो कर सकते थे, उन्होंने सारी नैतिकताओं को धरकिनारे रख दिया,यहां तक कि 9 किमी की सड़क का उद्घाटन भी उस दिन किया, जिस दिन चुनाव प्रचार बंद हुआ था, उन्होंने लंबा रोड-शो भी किया लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है, कैराना हारने के बाद वो हिंदुस्तान भी हारेंगे।

यह भी पढ़ें: UP Bypoll 2018: कौन है नईमुल हसन, जिन्होंने छीनी बीजेपी से नूरपुर की सीट यह भी पढ़ें: UP Bypoll 2018: कौन है नईमुल हसन, जिन्होंने छीनी बीजेपी से नूरपुर की सीट

Comments
English summary
The BJP tried its best to take the narrative of these election in another direction. But the people showed them that ultimately ground issues matter. People rejected BJP's divisive politics, says Congress Leader Pramod Tiwari.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X