क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल की शस्त्र पूजा को लोगों ने जमकर किया ट्रोल, बोले- 2 रुपए का नींबू 1638 करोड़ रुपए के एयरक्राफ्ट की करेगा रक्षा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को विजयदशमी के मौके पर फ्रांस में आधिकारिक रूप से राफेल एयरक्राफ्ट की पहली खेप को रिसीव किया। राफेल एयरक्राफ्ट को रिसीव करने के बाद राजनाथ सिंह ने इसकी शस्त्र पूजा की और ओम लिखकर एयरक्राफ्ट के पहिए के नीचे नींबू रखा गया। परंपरा के अनुसार हमारे देश में शस्त्र पूजा की जाती है, लेकिन इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग लगातार राफेल की शस्त्र पूजा किए जाने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

हर धर्म के लोगों के कर के पैसे आया राफेल

हर धर्म के लोगों के कर के पैसे आया राफेल

सोशल मीडिया पर लोग एयरक्राफ्ट की पूजाा किए जाने पर लोग इसे ट्रोल कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि लोग कह रहे हैं कि शस्त्र पूजा हमारी परंपरा का हिस्सा है, यह धार्मिक परंपरा है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि भारत एक ऐसा देश है जहां पर मुस्लिम, ईसाई, जैन, सिख, हिंदू और कई मान्यताओं को मानने वाले लोग हैं, इन सभी लोग देश में अपना टैक्स अदा करते हैं। आखिरकार क्यों केंद्र सरकार सिर्फ हिंदू परंपरा का ही पालन कर रही है। क्या सरकार हिंदुत्व की राजनीतिक नहीं कर रही है।

लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

जिस तरह से राफेल के पहिए के नीचे परंपरा के अनुसार नींबू रखा गया, उस तस्वीर को लोगों ने साझा करते हुए इसे जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि यह तस्वीर जीवनपर्यंत के लिए है। इस तस्वीर का सोशल मीडिया पर लोगों ने सबसे अधिक मजाक उड़ाया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि तो इन लोगों ने राफेल एयरक्राफ्ट को देश की सुरक्षा के लिए खरीदा है और फिर ये लोग इस फाटर जेट की रक्षा के लिए नींबू खरीदते हैं। लोगों नेन राफेल को परंपरा से जोड़ने को अंधविश्वास बताया है।

2 रुपए का नींबू बचाएगा राफेल को

नित्याश्री नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि भरोसा कीजिए 1638 करोड़ रुपए का राफेल 2 रुपए के नींबू की वजह से सही काम करेगा। अगर आपको भरोसा नहीं हो रहा है तो आप मुझे देशद्रोही का तमगा दे सकते हैं। भूल जाइए कि इस राफेल को हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबके कर के पैसों से खरीदा गया है। इसके बाद आप लोग कहते हैं कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है। सोशल मीडिया पर लोगों ने नींबू वाली तस्वीर को अंधविश्वास और ढकोसले से जोड़ दिया।

तो अब राफेल हिंदू हो गया

लोग यहीं नहीं रुके, एक यूजर ने लिखा कि राफेल अब हिंदू है, क्या हमने इसे हिंदू बना दिया है। एक मजाकिया तथ्य यह है कि इसे एक अनास्तिक ईसाई ने बनाया है। एक यूजर ने लिखा कि याद करिए अगर आज मनोहर पर्रिकर होते, जिसने इतनी अच्छी डील की, उसने देश को साफ सुधरी डील दी और देश का एक-एक पैसा बचाया। लोगों ने मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए उनकी तस्वीर को साझा किया।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाते हुए लिया ये बड़ा फैसला, बीजिंग भड़काइसे भी पढ़ें- अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाते हुए लिया ये बड़ा फैसला, बीजिंग भड़का

Comments
English summary
People mocks the shashtra pooja of Rafale trolls iti on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X