क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आम लूटने के बाद कंगाल हुए फल विक्रेता की लोगों ने दिल खोल कर की आर्थिक मदद

दिल्ली में फल विक्रेता के आम लूटने का वीडियो देख लोगों का पसीजा दिल, उसकी लोगों ने आर्थिक मदद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लॉकडाउन में देश की राजधानी दिल्ली में को बीते दिन बहुत शर्मनाक घटना हुई। दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में सड़क के किनारे ऱखी आम की पेटियों को वहां से गुजरने वाले लोग लूटकर ले गए। जिस रेहड़ी वाले के लोगों ने आम लूटे हैं उसे कम से कम 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग रिक्शा, स्कूटी, और ऑटो से उतर कर आम लूटते दिख रहे थे।

एक न्‍यूज चैनल ने फल विक्रेता के लिए की थी ये अपील

एक न्‍यूज चैनल ने फल विक्रेता के लिए की थी ये अपील

बता दें पिछले सप्‍ताह में दूसरी बार उत्तरी दिल्ली में ऐसी घटना सामने आई हैं । इस बार फल-विक्रेता फूल मिया उर्फ ​​छोटे के लगभग तीस हजार रूपए के आम लोगों द्वारा लूटे गए तीन दिन बाद उसके प्रति लोगों ने जो दरियादिली दिखाई उसको देखकर फल विके्ता फूल मियां का मानवता से खोया विश्‍वास फिर जाग उठा हैं और साथ ही वो अचंभित भी हैं। दरअसल, मानवता को शर्मसार कर देने वाला फल विक्रेता का वायरल वीडियो एक न्‍यूज चैनल ने चलाया और छोटू के लिए अकाउंट नंबर शेयर कर लोगों से मदद की अपील की जिसके बाद बहुत से लोगों ने उसकी आर्थिक मदद की। जानिए लोगों की दरियादिली पर फल विक्रेता ने क्या कहा।

 लोगों की इस मदद से अब मैं ईद मना पाउंगा

लोगों की इस मदद से अब मैं ईद मना पाउंगा

फूल मिया ने कहा कि मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरी मदद की।""जिन लोगों को चोरी करना था, उन्होंने ऐसा किया। लेकिन मैं अभिभूत हूं कि इतने लोगों ने मेरी मदद की है," पिछले 24 घंटों में मेरी एक समाचार चैनल ने आपबीती दिखाई और बैंक खाते का विवरण साझा किया। सौ से अधिक लोगों ने 100-200 रुपये से लेकर कई हजारों तक योगदान दिया है। उन्‍होंने मेरी मदद कर ये बता कि अभी भी देश में गरीबों का दर्द समझने वाले मौजूद हैं। उसने बताा कि उसका 30 हजार का नुकसान हुआ लेकिन बैंक में लोगों ने उससे अधिक धनराशि देकर लोगों ने मेरी मदद की। उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि मुझे मेरी जिंदगी वापस मिल गई है। मैं आखिरकार लोगों की इस मदद से ईद मनाऊंगा, अपने बच्चों की देखभाल अच्‍छे से कर सकूगा।

जानिए क्या थी पूरी घटना

जानिए क्या थी पूरी घटना

लोगों की भीड़ ने फल की रेहड़ी को लूटा जगतपुरी इलाके में लूट की यह घटना 20 मई की बताई जा रही है, जहां दोपहर के वक्‍त पेड़ के छांव के नीचे छोटू नाम के शख्स ने फलों की रेहड़ी लगाई हुई थी। फल विक्रेता और कुछ रिक्शेवालों के बीच पेड़ की छाया के नीचे खड़े होने को लेकर बहस हुई थी। छोटू ने बताया कि, पहले तो मैंने जाने से मना कर दिया। जिसके बाद वे मारपीट पर उतर आए तो मैं अपनी रेहड़ी लेकर चला गया लेकिन फलों की कुछ पेटी वहीं छूट गई।छोटे ने बताया कि, मिनटों बाद मैंने देखा कि लोग आमों को उठाकर भाग रहे थे। सभी 12 आम पेंटियां खाली थी। मेरा कम से कम 20 हजार रुपए का नुकसान हो गया। छोटू के छोटे भाई आरिफ खान ने कहा कि परिवार कृष्णा नगर के पास रहता है, और वर्षों से यहां फल और सब्जियां बेच रहा है। यह वर्ष हमारे लिए वैसे भी कठिन रहा है। ऐसे में इस लूट ने हम लोगों को ओर संकट में डाल दिया है।

सोशल मीडिया पर घटना का ये वीडियो हुआ था अपलोड

इस दौरान किसी शख्‍स ने लूटपाट का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उसमें साफ नजर आ रहा है कि लोग किस तरह आम लूटकर भाग रहे हैं। कोई अपने हाथों में आम भरकर भागता नजर आ रहा है तो कुछ लोगों ने थैलों में आम भर लिए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। फल विक्रेता और अन्‍य लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस पीड़ित के संपर्क में है।

SBI ने बदला BANK खुलने का समय! इस तरह से चेक करें अपनी ब्रांच का समय

Comments
English summary
people looted mangoes of street vendor In Delhi, Heartbroken by the people watching the video, his people helped financially
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X