क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल विमान हादसे से जुड़े लोगों पर मंडराया कोरोना का खतरा, मृत यात्री निकला पॉजिटिव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शुक्रवार की शाम केरल के कोझिकोड के पास कारीपुर हवाईअड्डे पर हुए भयानक विमान हादसे में पायलट, को-पायलट समेत 18 लोगों की जान जा चुकी है। कई लोग घायल है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इस बीच दुर्घटना ग्रस्त विमान में सुरक्षित बचे यात्रियों पर अब कोरोना संक्रमण का खतरा भी मंडराने लगा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एयर इंडिया के दुर्घटना ग्रस्त विमान AXB1344, बोइंग 737 में सवार एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि जानकारी केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने की है।

Recommended Video

Kerala Plane Crash: Kozhikode हादसे में मरने वाला एक यात्री निकला Corona Positive | वनइंडिया हिंदी
वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश लौट रहे थे यात्री

वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश लौट रहे थे यात्री

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट में भारत सरकार ने अपने नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए एयर इंडिया के साथ वंदे भारत मिशन की शुरुआत की है। इसी के तहत शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस का AXB1344, बोइंग 737 दुबई से करीब 190 यात्रियों को साथ भारत के लिए उड़ान भरी। केरल में शुक्रवार की शाम तेज बारिश के चलते लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर फिसल गया और 35 फुट नीचे जा गिरा। इस हादसे में विमान के दो टुकड़े हो गए।

45 साल वर्षीय मृत यात्री निकला कोरोना पॉजिटिव

45 साल वर्षीय मृत यात्री निकला कोरोना पॉजिटिव

विमान हादसे को लेकर जांच चल रही है जिसमें एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। शनिवार को केरल मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों सहित सभी पीड़ितों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाएगा, अब तक केवल एक पीड़ित का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। 45 साल के यात्री सुधीर वायर्थ का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, वह पॉजिटिव पाया गया है। इस खबर के बाद से राज्य सरकार अलर्ट मोड पर चली गई है और सभी जीवीत बचे यात्रियों का भी कोरोना टेस्ट कराने पर विचार किया जा रहा है। वहीं, एयरपोर्ट में रेस्क्यू कार्य में लगे सारे लोगों को सेल्फ क्वारंटीन किया जा रहा है।

10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

इसके अलावा सीएम पिनराई विजयन ने ऐलान किया है कि हादसे में घायल सभी लोगों के इलाज का खर्च राज्य सरकार देगी। इसके अलावा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मृतकों के परिजनों के लिए किया 10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिकविमान हादसे में घायल 149 यात्रियों को कराया गया था अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें से 22 यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और 22 यात्री अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

वंदे भारत मिशन पर नहीं पड़ेगा केरल हादसे का असर

वंदे भारत मिशन पर नहीं पड़ेगा केरल हादसे का असर

हादसे के एक दिन बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानों में कोई समस्या नहीं है, यह अभियान जारी रहेगा। एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा, आईएक्स 1344 डीएक्सबी सीसीजे को ऑपरेट कर रहे हमारे एयरक्राफ्ट वीटी जीएचके के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हम खेद प्रकट करते हैं। लैंडिंग की वजह से क्रैश हुई फ्लाइट से हमारे नेटवर्क पर असर पड़ेगा लेकिन वंदे भारत मिशन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: अमिताभ के बाद अभिषेक ने भी जीती कोरोना से जंग, 28 दिन से अस्पताल में थे भर्ती

Comments
English summary
People involved in Kerala plane crash threat of coronavirus dead passengers found COVID-19 positive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X