क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए ये फिल्मी सितारे, बॉलीवुड की क्वीन ने कही बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली।गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शपथ के इस कार्यक्रम में लगभग 8000 जाने माने लोग पहुंचे थे। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई लोग पहुंचे थे। इसमें कई युवा कलाकार भी शामिल थे।

people from Bollywood at PM Modi’s swearing ceremony

यहां कंगना रनौत, शाहिद कपूर, करण जौहर, रजनीकांत और उनकी पत्नी लता कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसके अलावा सिद्धार्थ रॉय कपूर, विवेक ऑबेराय, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर और बोनी कपूर इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे। बोनी कपूर ने कहा कि इस आयोजन में आमंत्रित होकर वे काफी खुश हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि नरेंद्र मोदी ने जिस स्तर की जीत हासिल की है ये किसी जश्न से कम नहीं। ये लोकतंत्र की जीत है। कुछ अच्छा हुआ है और अच्छा होता रहेगा।

वहीं कार्यक्रम के लिए मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली निकलते हुए कंगना ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस प्रचंड जीत की बधाई देती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ लक्ष्य तय किए हैं और इन्हें हमने उनके भाषण में सुना। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। वे देश के लिए सबसे बेहतर करने में सक्षम हैं। वे सबसे अधिक प्रिय प्रधानमंत्री हैं। वे अपनी मेहनत के कारण आज इस जगह पर हैं। हम सब उनकी तारीफ करने को बाध्य हैं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी की बॉयोपिक में उनका किरदार निभाने वाले विवेक ऑबेराय वहां पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी भाई को उनके मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक के सफर में तीसरी बार शपथ लेते हुए देख रहा हूं। बता दें कि कार्यक्रम में जीतेंद्र, सनी देओल (गुरदासपुर से बीजेपी सांसद) पहुंचे थे। इसके अलावा बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा भी वहां पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के लिए क्यों खास हैं अमित शाह, जानिए राजनीति के इस जोड़ी नंबर 1 की कहानी

Comments
English summary
people from Bollywood at PM Modi’s swearing ceremony
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X