क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहलू खान लिंचिंग केस: आरोपियों को बरी करने के कोर्ट के फैसले के बाद प्रियंका गांधी का बड़ा बयान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर जिले के बहुचर्चित पहलू खान मॉब लिंचिंग केस में स्थानीय अदालत ने सभी 6 आरोपियों को बरी कर दिया था, जिसके बाद राजनीतिक दलों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पहलू खान लिंचिंग केस में सभी 6 आरोपियों के बरी होने पर हैरानी जताया। बता दें कि इस केस में अभियोजन पक्ष की ओर से 44 गवाह कराए गए थे।

Recommended Video

Pehlu khan लिंचिंग केस,कोर्ट के फैसले के बाद प्रियंका गांधी का ये बड़ा बयान
लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला- प्रियंका

लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला- प्रियंका

पहलू खान लिंचिंग केस में फैसला आने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।' प्रियंका गांधी ने कहा, 'राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है। आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, जुमे की नमाज पर प्रशासन की नजरये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, जुमे की नमाज पर प्रशासन की नजर

अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए- प्रियंका गांधी

वहीं, कोर्ट के फैसले के बाद राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने कहा था कि राज्य सरकार ने 2017 पहलू खान लिंचिंग मामले (अलवर) में फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। जबकि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, 'हमारी सरकार अगस्त 2019 में मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून लाई है। हम पहलू खान के परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

गो-तस्करी के शक में हुई थी पहलू खान की हत्या

गो-तस्करी के शक में हुई थी पहलू खान की हत्या

पहलू खान लिंचिंग केस में 7 जुलाई को दोनों पक्षों की तरफ से अंतिम बहस पूरी होने के बाद न्यायाधीश सरिता स्वामी ने फैसले के लिए 14 अगस्त की तारीख पेशी तय की थी। गो तस्करी के आरोप में साल 2017 में 55 साल के पहलू खान की कथित गो-रक्षकों ने पिटाई की थी, तब पहलू खान व उसके बेटे मवेशी लेकर नुंह जा रहे थे। उनको शक था कि ये लोग गो-तस्करी कर रहे हैं। भीड़ द्वारा पिटाई से गंभीर रूप से घायल पहलू खान की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी थी।

Comments
English summary
Pehlu Khan lynching case: priyanka gandhi says acquittal of all six accused is shocking
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X