क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता बनर्जी के करीबी रहे पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने किया अपनी नई पार्टी का ऐलान

देश की दूसरी सबसे बड़ी सूफी मजार टालटोला स्थित फुरफुरा शरीफ दरगाह के प्रमुख पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने गुरुवार को अपनी राजनीतिक पार्टी 'भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा' का एलान किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर देश की दूसरी सबसे बड़ी सूफी मजार टालटोला स्थित फुरफुरा शरीफ दरगाह के प्रमुख पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने गुरुवार को अपनी राजनीतिक पार्टी 'भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा' (ISF) का ऐलान किया। मालूम हो कि एक समय में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के करीबियों से एक माने जाने वाले सिद्दीकी ने बुधवार को कहा था कि वह 21 जनवरी को एक अलग राजनीतिक दल की घोषणा करेंगे। सिद्दीकी ने बुधवार को कहा था कि उनकी पार्टी 60-80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि वह खुद इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Indian Secular Front

आपको बता दें कि फुरफुरा शरीफ दरगाह ने ममता बनर्जी को राज्य की सत्ता तक पहुंचाने और सिंगूर और नंदीग्राम आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं अगर पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की बात करें तो पश्चिम बंगाल के मुस्लिमों के बीच इनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। मुस्लिम बहुल सीटों पर इनकी अच्छी खासी पकड़ है। बता दें कि बीते कुछ समय से ममता और सिद्दीकी के रिश्तों में खटास साफ तौर पर दिखाई दे रही है और इस बार के चुनावों में सिद्दीकी ममता का खुलकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी पर मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में अब टीएमसी और बीजेपी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत पर जंग

बंगाल में भाईजान के नाम से मशहूर सिद्दीकी ने ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यों और दलितों के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया था। पीरजादा अब्बास सिद्दीकी का पूरे दक्षिण बंगाल के इलाके में काफी प्रभाव माना जाता है।

उन्होंने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर इन चुनावों में उतरने का ऐलान किया है। निश्चित तौर पर सिद्दीकी का यह निर्णय टीएमसी के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है, पूरा का पूरा मुस्लिम वोट टीएमसी को छोड़ सिद्दीकी की ओर जा सकता है ।

Comments
English summary
Peerzada Abbas Siddiqui, a close aide of Mamta Banerjee, announced his new party Indian Secular Front
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X