क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू कश्‍मीर: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने यासिन मलिक‍ की गिरफ्तारी को बताया गैर-कानूनी

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री और पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती एक बार फिर अलगाववादी नेताओं के समर्थन में आ गई हैं। शनिवार को उन्‍होंने अलगाववादी नेता यासीन मलिक की गिरफ्तारी के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में धारा 35 ए पर सुनवाई होनी है। इस सुनवाई से पहले और पुलवामा आतंकी हमले को ध्‍यान में रखते एतिहायत के तौर पर सरकार ने कुछ अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है। महबूबा ने अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा की और केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया।

yasin-malik

किस कानून में तहत लिया गया फैसला

घाटी में हुर्रियत और अलगाववादी नेताओं पर हो रही कार्रवाई से परेशान महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, 'आप किसी व्‍यक्ति को जेल में डाल सकते हैं लेकिन उसके विचारों को नहीं।' इस ट्वीट के साथ ही उन्‍होंने घाटी में व्‍याप्‍त अशांति की स्थिति के बारे में भी एक साफ संदेश द‍े दिया। महबूबा ने लिखा, 'पिछले 24 घंटों में हुर्रियत के नेताओं और जमात ऑर्गनाइजेशन के वर्कर्स को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुझे इस तरह के कदम क्‍यों लिए जा रहे हैं समझ नहीं आता जो कि जम्‍मू कश्‍मीर के मुद्दे को और जटिल ही बनाएंगे।' महबूबा ने इसके साथ ही सवाल किया कि इस तरह के कदम किस कानून के तहत उठाए गए और कैसे उन्‍हें सही ठहराया जा सकता है।

अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा भी वापस

शनिवार को जम्‍मू कश्‍मीर लिबरेशन फ्रंट यानी जेकेएलएफ के मुखिया और अलगाववादी नेता यासिन मलिक को गिरफ्तार किया गया है। यासिन की गिरफ्तारी के बाद ही मुफ्ती की ओर से यह बयान दिया गया है। शुक्रवार को यासिन को श्रीनगर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट में धारा 35 ए पर सुनवाई होनी है। यह कानून घाटी के लोगों को विशेष अधिकार और सुविधाओं का अधिकार देता है। पिछले हफ्ते राज्‍य में प्रशासन की ओर से पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली गई थी जिनमें मीरवाइज उमर फारूक, शब्‍बीर शाह, हाशिम कुरैशी, बिलाल लोन और अब्‍दुल घनी भट्ट के नाम शामिल थे।

Comments
English summary
PDP Chief Mehbooba Mufti has reacted on the arrest of Kashmiri separatists and said that their ideas can never be imprisoned.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X