क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गूगल पे, फोनपे और अमेजन पे से मुकाबले के लिए Paytm ने उतारे नए प्रोडक्ट, मिलेंगे ये खास फायदे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Paytm ने कारोबारियों के लिए कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। जो ना केवल कारोबारियों के लिए फायदेमंद होंगे बल्कि बढ़ती प्रतियोगिता के बीच कंपनी की अलग पहचान बनाए रखेंगे। कंपनी ने ऑल-इन-वन क्यूआर (QR) कोड लॉन्च किया है। पेटीएम के मुताबिक कारोबारियों की सुविधा के लिए उसने उपयोग में आने वाली वस्तुएं जैसे कि कैलकुलेटर, पावर बैंक, घड़ी, पेन स्टैंड और रेडियो को ऑल-इन-वन पेटीएम QR के साथ जोड़ दिया है।

अब कई QR कोड रखने की कोई आवश्यकता नहीं

अब कई QR कोड रखने की कोई आवश्यकता नहीं

इसका मतलब ये है कि कारोबारियों को अब अपने काउंटर पर अनेक QR कोड रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। पेटीएम का ऑल-इन-वन QR किसी भी UPI ऐप, RuPay कार्ड्स और पेटीएम वॉलेट से पेमेंट्स स्वीकार कर सकता है। इसके जरिए असीमित पेमेंट्स स्वीकार की जा सकती हैं। साथ ही कारोबारी पेमेंट के तुरंत बाद बैंक स्टेटमेंट का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही अपने बैंक अकाउंट से कभी भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

पेमेंट लेने में आसानी होगी

पेमेंट लेने में आसानी होगी

QR की मदद से कारोबारी सभी यूपीआई बेस्ड ऐप से सीधे पेटीएम वॉलेट के जरिए जीरो प्रतिशत फीस पर अनलिमिटेड पेमेंट हासिल कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक Paytm QR कोड में रूपे कार्ड्स का इंटीग्रेशन किया है। Paytm बिजनेस ऐप के QR कोड के जरिए व्यापारियों को सभी मोड से पेमेंट लेने में आसानी होगी। यानी अब विभिन्न पेमेंट ऐप से भुगतान स्वीकार किया जा सकेगा। इन मोड्स में वॉलेट या यूपीआई के अलावा रूपे कार्ड भी शामिल है। इससे पहले बीते साल पेटीएम में यूपीआई जोड़ा गया था लेकिन अब इसे बेहतर बनाने के लिए इसमें और फीचर्स जोड़े जा रहे हैं।

आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं

आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं

पेटीएम के अनुसार कारोबारी इन QR को 'पेटीएम फॉर बिजनेस' ऐप में स्टोर पर जाकर आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं और ये घर, दुकान या जहां ग्राहक चाहें वहां डिलीवर हो सकता है। इनमें सबसे दिलचस्प प्रोडक्ट है पेटीएम साउंडबॉक्स। जो ऑडियो के माध्यम से सफल पेमेंट की तुरंत पुष्टि करता है। यह एक बहुभाषी उपकरण है, तो कारोबारी ऑडियो सुनने के लिए अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं।

ड्रेस को लेकर प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल करने वालों पर बरसीं हिना खान, कहा- हिम्मत है तो बस 10 मिनट के लिए...ड्रेस को लेकर प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल करने वालों पर बरसीं हिना खान, कहा- हिम्मत है तो बस 10 मिनट के लिए...

Comments
English summary
paytm unveiled new gadgets to target business who ward off rising competition like PhonePe and Amazon Pay.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X