क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Paytm ब्‍लैकमेलिंग मामला: सेक्रेटरी सोनिया के घरवालों ने कहा- फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने शोषण किया और फंसा दिया

Google Oneindia News

नोएडा। डिजिटल ट्रांजैक्शन की अग्रणी कंपनी Paytm में वाइस प्रेजिडेंट द्वारा डेटा चोरी और ब्लैकमेलिंग केस ने कॉर्पोरेट जगत को सन्न कर दिया है। पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रुपये फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार हुई उनकी सेक्रेटरी और वाइस प्रेजिडेंट (कम्युनिकेशंस) सोनिया धवन परिवारवालों ने कई बड़े दावे किए है। सोनिया के परिवारवालों का कहना है कि उनकी लड़की का उत्‍पीड़न किया गया और यह सब कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा की सोची समझी साजिश है। आपको बता दें कि सोनिया धवन, उनके पति रूपक जैन व कंपनी कर्मचारी देवेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर गौतमबुद्ध नगर के जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिला जज ने बचाव पक्ष के वकील की दलील सुनने के बाद आरोपियों की रिमांड देने की पुलिस की अपील को ठुकरा दिया।

एक महीना पहले प्रमोशन और दो दिन में एक्यूज्ड बना दिया गया

एक महीना पहले प्रमोशन और दो दिन में एक्यूज्ड बना दिया गया

सोनिया धवन की गिरफ्तारी को लेकर परिवार सदमे के साथ-साथ गुस्से में भी है और सीधे पेटीएम के मालिक पर आरोप लगा रहे हैं कि विजय शेखर ने सोनिया का हरेसमेंट किया है। सोनिया कंपनी की 10 साल से सेवा कर रही थी। वह कंपनी की पिलर थी एक महीने पहले कंपनी का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है। 2 दिन के अंदर ही उसे एक्यूज्ड बना दिया और सोची समझी साजिश के तहत डाटा चोरी का आरोप लगाकर उसे जेल भिजवा दिया है।

देवेंद्र हो सकता है कंपनी का मोहरा, शेयर वापस लेने के लिए फंसाया गया

देवेंद्र हो सकता है कंपनी का मोहरा, शेयर वापस लेने के लिए फंसाया गया

सोनिया के परिवारवालों का कहना है कि मीडिया में सारी बातें फैलाई गई हैं। परिवार वालों का मानना यह भी है कि इसमें देवेंद्र कंपनी का ही मोहरा हो सकता है। वहीं परिवार का कहना है कि सोनिया कंपनी की शेयर होल्डर भी है। जिसे कंपनी वापस लेना चाहती थी। इसके लिए सोनिया तैयार नहीं थी।

इसे भी पढ़ें- एक्‍ट्रेस प्रियंका का आरोप- मैं बिकिनी पहनकर आई तो साजिद खान ने पैंट खोल ली और बोले...इसे भी पढ़ें- एक्‍ट्रेस प्रियंका का आरोप- मैं बिकिनी पहनकर आई तो साजिद खान ने पैंट खोल ली और बोले...

सोनिया धवन से मिलने जेल पहुंचे परिजन

सोनिया धवन से मिलने जेल पहुंचे परिजन

लुक्सर जेल में बंद सोनिया धवन से मिलने के लिए बुधवार को उसकी बहन रुपाली, जीजा पुनीत और वकील कंचन अबरोल पहुंचे। पुनीत का कहना है कि वे 11 बजे पहुंच गए थे, लेकिन तीन घंटे तक उन्हें इंतजार कराया गया। करीब दो बजे उन्हें मिलने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया।

ना खाया और ना सोई, बस रोती रही सोनिया

ना खाया और ना सोई, बस रोती रही सोनिया

जिला कारागार पहुंची वाइस प्रेसिडेंट सोनिया धवन, उनके पति रूपक जैन व सहकर्मी देवेंद्र कुमार को पूरी रात नींद नहीं आई। सोनिया धवन को महिला बैरक में और इनके पति रूपक जैन, सहकर्मी देवेंद्र कुमार को एक नंबर सर्किल में रखा गया है। मंगलवार को कारागार पहुंचे तीनों आरोपितों ने रात में ठीक से खाना भी नहीं खाया। जानकारी के मुताबिक सोनिया पूरी रात रोती रही।

जानिए पूरा मामला

जानिए पूरा मामला

पेटीएम कंपनी के संस्थापक और एमडी विजय शेखर से रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए उनके भाई और कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजय शेखर ने रविवार को सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने रंगदारी मांगने का आरोप कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सोनिया धवन, उनके पति रूपक जैन और कंपनी कर्मी देवेंद्र के साथ कोलकाता निवासी रोहित चोमल पर लगाया था। पुलिस ने सोमवार को सोनिया, रूपक और देवेंद्र को गिरफ्तार किया और मंगलवार को जेल भेज दिया है, जबकि रोहित चोमल अभी फरार है।

Comments
English summary
Sonia Dhawan, the Paytm executive who was arrested this week along with her husband for allegedly trying to extort from the company’s founder crores of rupees, was described as someone who was a workaholic devoted to her employers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X