क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनुराग पर शोषण का आरोप लगाने वाली पायल ने शेयर किए पुराने ट्वीट, Metoo के साथ 'फेमस डायरेक्टर' का किया था जिक्र

अनुराग पर शोषण का आरोप लगाने वाली पायल ने शेयर किए पुराने ट्वीट, Metoo के साथ 'फेमस डायरेक्टर' का किया था जिक्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने अपने कुछ पुराने डिलीट किए हुए ट्वीट और पोस्ट शेयर किए हैं। इन ट्वीट को पायल ने 2018 में #Metoo अभियान के साथ शेयर किया था। जिसमें उन्होंने एक 'फेमस डायरेक्टर' का जिक्र किया है, जिन्होंने बॉलीवुड में काम के बदले 'फिजिकली फ्रेंडली' होने की सलाह दी थी। पायल का दावा है कि उस वक्त उन्होंने अपने परिवार और मैनेजर के दबाव में आकर पोस्ट डिलीट कर दिया था। हालांकि पायल ने अपने पुराने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है।

पायल ने कहा- परिवार के दबाव में आकर डिलीट किया था ट्वीट

पायल ने कहा- परिवार के दबाव में आकर डिलीट किया था ट्वीट

मंगलवार (29 सितंबर 2020) की रात पायल घोष ने ट्वीट कर कहा, ''मेरे कुछ पोस्ट जो #MeToo मूवमेंट के दौरान मे मैंने किए थे लेकिन मेरे मैनेजर और मेरी फैमिली ने पोस्ट डिलीट करवा दिए थे। मैं इस बात का ध्यान रखूंगी कि #MeTooIndia का नाम कुछ और कर दूं क्योंकि #metooindia फेक है और प्रभावशाली लोगों का गुलाम बन गया है।''

मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को पायल घोष के कथित उत्पीड़न मामले में समन किया और गुरुवार सुबह 11 बजे वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने को कहा है।

Recommended Video

Payal Ghosh Case: Anurag Kashyap को Mumbai Police ने भेजा Summons, कल होगी पूछताछ । वनइंडिया हिंदी
पायल घोष के 2018 वाले पोस्ट में क्या-क्या लिखा?

पायल घोष के 2018 वाले पोस्ट में क्या-क्या लिखा?

पायल घोष ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं, उसमें साल तो नहीं दिख रहा है लेकिन उन्होंने दावा किया है कि ये पोस्ट 2018 का है। पुराने ट्वीट में पायल ने लिखा था, ''#MeToo तक ट्विटर को बॉय कहने का वक्त है। #MeTooMovment आगे बढ़ता जा रहा है और यह मुझे और भी ज्यादा गुस्सा दिला रहा है। मुझे कई बातें आपसे बताने का मन कर रहा है लेकिन मेरा परिवार, मुझे ऐसा करने से रोकता है। मेरे सारे ट्वीट डिलीट करवा दिए गए हैं। नफरत को खत्म हो जाने दीजिए, फिर से प्यार फैलाने वापस आऊंगी।''

'फिजिकली फ्रेंडली होने की मिली सलाह'

'फिजिकली फ्रेंडली होने की मिली सलाह'

पायल घोष ने अपनी एक पोस्ट में जिक्र किया है मुंबई आने के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम को लेकर क्या-क्या फील करना पड़ा। ये पोस्ट फेसबुक पर किया हुआ मालूम होता है।

पायल ने लिखा है कि मुंबई आने के बाद काम के सिलसिले में एक फेमस डायरेक्टर से मिली थी। उन्होंने कहा है कि वह जल्दी ही उनका व्यवहार समझ गई थीं। उन्हें समझ में आ गया था कि काम मिलने का पैमाना उससे फिजिकली फ्रेंडली होना था। पायल घोष के इस पोस्ट में तारीख नहीं दिख रही है।

ये भी पढ़ें- 'मेरे से पूछताछ हो रही है और आरोपी आराम कर रहा है', अनुराग पर शोषण का आरोप लगाने वाली पायल ने PM मोदी से पूछाये भी पढ़ें- 'मेरे से पूछताछ हो रही है और आरोपी आराम कर रहा है', अनुराग पर शोषण का आरोप लगाने वाली पायल ने PM मोदी से पूछा

Comments
English summary
Payal Ghosh shares deleted posts from 2018 about her meet with a ‘director’, slams #MeToo fake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X