क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सड़क हादसे में घायल तेजप्रताप से मिलने पहुंचीं सास, ऐश्वर्या के सवाल पर क्या थी उनकी प्रतिक्रिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गए। तेजप्रताप यादव को प्राथमिक उपचार के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, तेजप्रताप यादव के घायल होने की खबर सुनकर उनकी सास पूर्णिमा राय भी उनका हालचाल लेने पहुंचीं। बता दें कि पत्नी ऐश्वर्या राय के खिलाफ तलाक की अर्जी देने के बाद तेजप्रताप और उनके ससुराल वालों के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं।

तेजप्रताप से मिलने पहुंची थीं सास पूर्णिमा राय

तेजप्रताप से मिलने पहुंची थीं सास पूर्णिमा राय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप के सरकारी आवास पर शनिवार को उनकी मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती मिलने पहुंची थीं। इसी दौरान तेजप्रताप की सास पूर्णिमा राय भी आ पहुंचीं। इन लोगों के बीच ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। तेजप्रताप से मिलकर राबड़ी देवी और मिसा भारती चली गईं। इसके कुछ देर बाद पूर्णिमा राय भी बाहर आईं। उन्होंने बताया कि तेजप्रताप फिलहाल स्वस्थ हैं और डॉक्टरों ने उनको आराम करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने संभाला गृह मंत्रालय का चार्ज, आर्टिकल 370 और NRC जैसी कई बड़ी चुनौतियां सामनेये भी पढ़ें: अमित शाह ने संभाला गृह मंत्रालय का चार्ज, आर्टिकल 370 और NRC जैसी कई बड़ी चुनौतियां सामने

ऐश्वर्या से संबंधित सवाल का नहीं दिया कोई जवाब

ऐश्वर्या से संबंधित सवाल का नहीं दिया कोई जवाब

पूर्णिमा राय ने ऐश्वर्या से संबंधित सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पूर्णिमा राय वहां से चली गईं। शुक्रवार को सड़क हादसे में तेज प्रताप घायल हो गए थे। बताया जाता है कि तेजप्रताप और छात्रों की गाड़ी आपस में टकरा गई थी। इस टक्कर में तेजप्रताप के अलावा कुछ और लोगों को भी चोट आई थी। आनन-फानन में इसके बाद तेजप्रताप को अस्पताल ले जाया गया था।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में जीत के बाद बोले भूपेश बघेल, अगर 'ऐसा होता' तो लोकसभा चुनाव भी जीततेये भी पढ़ें: कर्नाटक में जीत के बाद बोले भूपेश बघेल, अगर 'ऐसा होता' तो लोकसभा चुनाव भी जीतते

तेजप्रताप के अलावा सड़क हादसे में कई लोग घायल

तेजप्रताप के अलावा सड़क हादसे में कई लोग घायल

तेजप्रताप के अलावा उनकी गाड़ी में बैठे चार लोग भी घायल हो गए थे। गाड़ी में सवार जहानाबाद से लोकसभा चुनाव में 'लालू-राबड़ी मोर्चा' के प्रत्‍याशी रहे चंद्र प्रकाश भी घायल हो गए थे। वहीं दूसरी गाड़ी में बैठे दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई थी। चश्मदीदों का कहना था कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी। ड्राइवर की सूझबझ से बड़ा हादसा टल गया।

Comments
English summary
patna: mother in law purnima rai meets injured tej pratap yadav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X