क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साईंबाबा जन्मस्थान विवाद: पथरी संस्थान जाएगा बॉम्बे हाईकोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साईंबाबा के जन्मस्थान को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं होता दिख रहा है। पथरी संस्थान ने कहा है कि वो मामले को लेकर अदालत में जाएंगे। पथरी संस्थान ने कहा है कि वो बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले को लेकर अर्जी दायर करेंगे। बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने पथरी को साईंबाबा का जन्मस्थान बताते हुए एक विकास पैकेज का ऐलान किया था। इसका शिरडी में भारी विरोध हुआ है।

thplace controversy

नौ जनवरी को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में ठाकरे ने कहा था कि साईंबाबा का जन्मस्थान माने जाने वाले पाथरी को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा भी की थी। इससे बाद विवाद हुआ और शिरडी के लोगों ने बंद की घोषणा की। बाद में मुख्यमंत्री ने शिरडी के कुछ लोगों से मुलाकात की और यह विवाद खत्म हो जाने की बात कही गई।

विरोध के बाद शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार की ओर से मामले को खत्म करने की कोशिश के तहत ये भी कहा गया कि ठाकरे ने परभणी जिले के पथरी को अपने मन से साईंबाबा का जन्मस्थान नहीं बताया था बल्कि इसका आधार कुछ इतिहासकारों के मत थे।

शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि साईंबाबा की जन्मस्थली को लेकर उपजा विवाद बेवजह है और इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दोष नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि यह तो कोई नहीं बता सकता है कि 19वीं सदी के संत का जन्म वास्तव में शिरडी में हुआ था या नहीं। शिवसेना की ओर से कहा गया कि शिरडी साईंबाबा की बदौलत समृद्ध हुआ है और जिस शहर में संत की मृत्यु हुई, वहां की समृद्धि को कोई नहीं छीन सकता। साईंबाबा संस्थान की संपत्ति 2,600 करोड़ रुपये से अधिक है और इससे सामाजिक कार्य किए जाते हैं।

शिरडी बंद को लेकर साईं बाबा ट्रस्ट ने दी अहम जानकारी, श्रद्धालु सुनकर हो जाएंगे खुशशिरडी बंद को लेकर साईं बाबा ट्रस्ट ने दी अहम जानकारी, श्रद्धालु सुनकर हो जाएंगे खुश

Comments
English summary
Sai Janmabhoomi Pathri Sansthan approach Bombay High Court over Sai Baba birthplace controversy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X