पठानकोट आतंकी हमला: जंगली सुअरों को आतंकवादी समझकर आधे घंटे तक हुई थी फायरिंग
नयी दिल्ली (ब्यूरो)। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमलों की छानबीन में कई बातें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में एक खुलासा हुआ है कि सूअर को आतंकवादी समझकर सेना ने आधे घंटे तक फायरिंग की थी। जी हां हमले के दो दिन बाद यानी कि 4 जनवरी को एयरबेस के अंदर से अचानक फायरिंग की आवाज आने लगी।

इसके बाद पूरे देश में हलचल मच गया। सूचना मिली की अंदर दो आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं। सेना ने फौरन मौर्चा संभाल लिया। करीब आधे घंटे तक फायरिंग के बाद पुष्टि हुई कि वो आतंकवादी नहीं बल्कि दो जंगली सुअर थे।
दरअसल हुआ यह कि ऐसा थर्मल इमेजिंग डिवाइस में दो आकृतियों के नजर आने के बाद हुआ था, सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस इनपुट के बाद करीब आधे घंटे तक सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, लेकिन बाद में पता चला कि दोनों आकृति आतंकियों की नहीं, बल्कि जंगली सूअरों की थी।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!