क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बाबा रामदेव के मन में एलोपैथी के खिलाफ कोई गलत मंशा नहीं', IMA के नोटिस पर पतंजलि ने दी सफाई

'बाबा रामदेव के मन में एलोपैथी के खिलाफ गलत मंशा नहीं', IMA के नोटिस पर पतंजलि ने दी सफाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 मई: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच योगगुरु बाबा रामदेव के एलोपैथी के खिलाफ दिए बयानों को लेकर विवाद जारी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बाबा रामदेव के एलोपैथी वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताने के बाद कानूनी नोटिस भेजा है। जिसके बाद अब पतंजलि आयुर्वेद ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है। हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने बाबा रामदेव की इस टिप्पणी से इंकार किया है और दावा किया है उनके बयान को तोड़मोड़ कर पेश किया जा रहा है। आईएमए ने शनिवार को केंद्र सरकार से मांग की है कि बाबा रामदेव की 'अज्ञानता भरी' टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल के दौरान बाबा रामदेव ने एलोपैथी दवाओं को ''मूर्खतापूर्ण विज्ञान'' बताकर लोगों को भ्रमित किया है। आईएमए ने रामदेव को कानूनी नोटिस भेजकर लिखित माफी मांगने और बयान वापस लेने की मांग की है।

Recommended Video

Allopathy वाले बयान पर Baba Ramdev को IMA ने भेजी कानूनी नोटिस, Patanjali की सफाई | वनइंडिया हिंदी
BABA Ramdev

पतंजलि ने बयान जारी कर क्या कहा?

इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पतंजलि योगपीठ ने कहा है कि बाबा रामदेव का कथित वीडियो को संपादित किया गया है। उसको एडिट करके गलत बयान चलाए जा रहे हैं। जबकि असल में स्वामी जी कुछ और ही बात कही है। संस्करण स्वामी जी द्वारा दिए जा रहे संदर्भ से अलग है।

पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महासचिव आचार्य बालकृष्ण द्वारा हस्ताक्षरित बयान में कहा गया है, '' स्वामी जी की आधुनिक विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा (एलोपैथी) के अच्छे चिकित्सकों और उनके विज्ञान के प्रति कोई कोई गलत मंशा नहीं है। उनके खिलाफ जो आरोप लगाया जा रहा है वह झूठा और निरर्थक है।''

बाबा रामदेव ने एलोपैथी को लेकर क्या बयान दिया था?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका हवाला देते हुए आईएमए ने कहा है कि रामदेव ने एलोपैथी को 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' कहा है। आईएमए ने कहा है कि रामदेव ने कहा है कि कोरोना काल में एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- एलोपैथी पर विवादित बयान को लेकर IMA ने रामदेव को भेजा लीगल नोटिसये भी पढ़ें- एलोपैथी पर विवादित बयान को लेकर IMA ने रामदेव को भेजा लीगल नोटिस

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में लिखा गया है कि, महामारी के दौरान इस संकट की घड़ी में डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर, जो संसाधन है, उसी में लोगों का इलाज करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में बाबा रामदेव ने निजी हित के लिए मेडिकल साइंस और मेडिकल पेशे का मजाक और धज्जियां उड़ाई हैं।

English summary
Patanjali Says Baba Ramdev bears no ill-will against allopathy after modern science remarks draw IMA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X