क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब बिना पासपोर्ट के नहीं मिलेगा लोन, सरकार ने कहा- जिन्होंने ले रखा है लोन उनकी भी डीटेल लें बैंक

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बैंक से लोन लेकर विदेश भागने के कई मामलों के बाद सरकार शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। सरकार ने अब लोन लेने वालों की पासपोर्ट की जानकारी भी रखने को कहा है। सरकार ने कहा है कि 50 करोड़ रुपए से ऊपर का ऋण लेने वाले के लिए उसकी पासपोर्ट डीटेल्स की आवश्यकता होगी। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के अनुसार आज एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। बताया गया कि पासपोर्ट डीटेल्स के जरिए बैंक समय से एक्शन ले सकेंगे और किसी भी फरार हो रहे ऋणी के बारे में संबंधित विभाग को सूचित कर सकेंगे। सरकार इस कदम को स्वच्छ और भ्रष्टाचार रहित बैंकिंग के लिए एक कदम मान रही है।

अनिवार्य होगा पासपोर्ट

अनिवार्य होगा पासपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार पासपोर्ट डीटेल्स खासतौर से 50 करोड़ से ऊपर ऋण लेने वाले के लिए अनिवार्य होगा। वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट कर कहा कि इस कदम से फ्रॉड करने वालों के बारे में तुरंत जानकारी दी जा सकेगी।

जिन्हें पहले दिया गया था लोन

जिन्हें पहले दिया गया था लोन

राजीव ने बताया कि यह कदम आर्थिक अपराध को रोकेगा जो ऋण देकर विदेश चले जाते हैं। कहा गया है कि बैंक सभी नए ऋण लेने वालों के पासपोर्ट डीटेल्स लेंगे जिनकी राशि 50 करोड़ रुपए से ऊपर होगी। इतना ही नहीं जो लोन पहले दिए गए थे, उन सभी के बारे में बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि 45 दिन के भीतर सभी के पासपोर्ट की जानकारी इकट्ठा कर लें। गौरतलब है कि बैंकों के पास पासपोर्ट की जानकारी मौजूद ना होने की स्थिति में उन्हें शिकायत करने में देर होती है।

बीते दिनों फरार हुए नीरव,मेहुल

बीते दिनों फरार हुए नीरव,मेहुल

बता दें कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या और जतिन मेहता जैसे कई बड़े बकाएदार देश से भाग गए। बीते महीने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी 12,700 करोड़ रुपए का LOU घोटाला कर भाग गए। यह घोटाला मुबंई स्थित पंजाब नेशनल बैंक एक शाखा में हुआ।

Comments
English summary
Passport details must for loans of Rs 50 crore and above: government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X