क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कॉमेडियन कुणाल कामरा के बैन पर इंडिगो की फ्लाइट में विरोध प्रदर्शन, दिखाए पोस्टर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा को इंडिगो की फ्लाइट में एक टीवी पत्रकार को उकसाने और आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद से बैन कर दिया गया है। जिसके बाद से लगातार लोग उनके समर्थन में अपने अपने तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। कुणाल कामरा के समर्थन में डायरेक्टर अनुराग कश्यप के बाद अब एक्टिविस्ट प्रिया पिल्लई उतर आईं हैं। उन्होंने अपने साथियों के साथ इंडिगो के विमान में ही कामरा के समर्थन में प्लेकार्ड दिखाकर अपना विरोध जताया है।

Recommended Video

Kunal Kamra के समर्थन में Indigo Passengers का अनोखा विरोध | वनइंडिया हिंदी
कुणाल कामरा के समर्थन में लड़कियों का प्रदर्शन

कुणाल कामरा के समर्थन में लड़कियों का प्रदर्शन

गुरुवार को बनारस से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के अंदर उस समय अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई जब लड़कियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन करने वाली प्रिया पिल्लई ने अपने साथियों के साथ गुरुवार को वाराणसी-दिल्ली इंडिगो की उड़ान में सवार हुई थीं। तब ही पिल्लई अपने साथी मेधा कपूर, देबयान गुप्ता प्लेकार्ड लेकर खड़े हो गए। प्लेकार्ड में लिखा था, कुणाल कामरा को बैन करने के फैसले पर हम इंडिगो की निंदा करते हैं. आप तोड़ते हो हम और गुना ज्यादा बढ़ेंगे का भी संदेश उसपर लिखा था।

 पोस्टर पर #Youdividewemultiply का हैशटैग था

पोस्टर पर #Youdividewemultiply का हैशटैग था

इन पोस्टर पर #Youdividewemultiply का हैशटैग भी लिखा गया था। जब प्रिया अपने साथियों के साथ विरोध के लिए काफी देर तक खड़ी रहीं तो इंडिगो के सुरक्षा ग्राउंड स्टाफ ने अंदर जाकर उन्हें अपनी सीट लेने के लिए कहा। उनकी बात को मानते हुए वे सभी अपनी सीटों पर बिना किसी विरोध के बैठ गईं। इंडिगो के सूत्रों ने इन महिलाओं द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन को "शांतिपूर्ण" था।

इंडिगो ने 6 महीने के लिए किया बैन

वहीं दूसरी ओर कुणाल कामरा ने 28 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी पर लगातार कटाक्ष करते नजर आ रहे थे। जिसके बाद कुणाल के इस बर्ताव के लिए 4 एयरलाइंस ने उनपर बैन लगा दिया। कामरा पर जहां इंडिगो ने 6 महीने का बैन लगाया है, वहीं एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइस जेट ने अगले नोटिस तक के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। कामरा पर ये कार्रवाई नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस ट्वीट के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने बाकी एयरलाइंस से ऐसे बर्ताव के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था।

Delhi Exit Poll Live: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल में किसकी सरकार, शाम 6 बजे देखें सारे नतीजे एक साथDelhi Exit Poll Live: दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल में किसकी सरकार, शाम 6 बजे देखें सारे नतीजे एक साथ

Comments
English summary
passengers held posters in a Varanasi Delhi flight against IndiGo ban on Kunal Kamra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X