क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडियन 'जेम्स बांड' राजकुमार की पत्नी का निधन, बेंगलुरू में स्कूल-कॉलेज बंद

प्रवतमा राजकुमार को आज सुबह 4:40 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण उन्होंने दुनिया को सदा के लिए अलविदा कह दिया।

Google Oneindia News

बेंगलुरू। इंडियन सिनेमा के ग्रेट एक्टर और भारत के 'जेम्स बांड' कहे जाने वाले कन्नड़ अभिनेता राजकुमार की पत्नी प्रवतमा राजकुमार का आज निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार थीं, उनकी उम्र 78 साल थी, उन्होंने सुबह 4:40 बजे एमएस रमैया अस्पताल में अंतिम सांस ली। अपने पति की तरह प्रवतमा राजकुमार ने भी अपने नेत्रों का दान किया है।

भारत के 'जेम्स बांड' राजकुमार को गूगल डूडल का प्यार भरा सलाम, जिन्हें 'वीरप्पन' ने किया था किडनैपभारत के 'जेम्स बांड' राजकुमार को गूगल डूडल का प्यार भरा सलाम, जिन्हें 'वीरप्पन' ने किया था किडनैप

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रवतमा राजकुमार का ब्लडप्रेशर रात से ही काफी कम हो गया था और सुबह 4:40 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण उन्होंने दुनिया को सदा के लिए अलविदा कह दिया। प्रवतमा का पार्थिव शरीर पूर्णना प्रगाना ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार आज श्री क्रातिवां स्टूडियो में होगा, जो कि राजकुमार मेमोरियल के ठीक बगल में स्थित है।

शोक में डूबा कर्नाटक, गमगीन लोग

प्रवतमा राजकुमार के निधन के शोक में आज फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है और बेंगलुरू के सदाशिवनगर के सारे कॉलेजों और स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री, राजनेताओं और राज्य के गणमान्य लोग और कलाकारों ने प्रवतमा राजकुमार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

14 मई को एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था

मालूम हो कि लंबे समय से बीमार चल रहीं मिसेज राजकुमार को 14 मई को, एमएस रमैया अस्पताल में सांस की बीमारी के चलते भर्ती कराया गया था, जहां तमाम इलाज के बावजूद वो रोग से लड़ नहीं पाईं।

जन्म 6 दिसंबर 1939 को मैसूर जिले में

प्रवतमा राजकुमार, जो कि खुद एक निर्माता थीं, का जन्म 6 दिसंबर 1939 को, मैसूर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था। चार भाई और चार बहनों में प्रवतमा का नंबर दूसरा था। इनकी शादी एक्टर राजकुमार से मात्र 13 साल की उम्र में हुई थी।

बेंगलुरू में स्कूल-कॉलेज बंद, सुरक्षा कड़ी

अपने पति के साथ साए की तरह रहने वाली प्रवतमा राजकुमार की, 'त्रिमूर्ति' पहली फिल्म थी, जिसका निर्माण उन्होंने किया था। इस फिल्म में द ग्रेट एक्टर राजकुमार ही लीड रोल में थे। इन्होंने करीब 80 फिल्मों का निर्माण किया और अपने तीन बेटों को बतौर फिल्म स्टार लॉन्च किया था। प्रवतमा को लोग देवी की तरह पूजते थे इसलिए लोगों की भावनाओं को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Comments
English summary
Parvathamma Rajkumar, wife of matinee idol, Dr Rajkumar has passed away at the age of 78. She passed away at the M S Ramaiah hospital at Bengaluru at around 4.40 am today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X