क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद में बोले शशि थरूर- आंकड़ों की विश्वसनीयता के संकट से गुजर रहे हम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने देश में डेटा एकत्र करने के मुद्दे को संसद में उठाया। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या सरकार स्वतंत्र विशेषज्ञों की एक कमेटी द्वारा हमारे देश में डेटा एकत्र करने में इस्तेमाल की जा रही प्रक्रियाओं और स्रोतों पर गौर करने के लिए समीक्षा करने पर सहमत होगी।

parliament winter session: shashi tharoor raises the issue of data gathering

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी आर्थिक सफलता विश्वसनीय नंबरों पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया में आंकड़ों की विश्वसनीयता के संदर्भ में एक विकट स्थिति का सामना कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर मुख्य आर्थिक सलाहकार जीडीपी विकास के 6.7 से 8.2 तक संशोधन पर सवाल उठा रहे हैं। उनके इस सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरकार इन कमियों से वाकिफ है।

उन्होंने कहा कि ये एक सतत प्रकिया है और हम इसे बेहतर करने और अपग्रेड करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके पहले, लोकसभा में कांग्रेस सांसद एक कोडिकुन्निल ने जम्म-कश्मीर के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में आतंकी हमले हुए हैं। वहां पर सामान्य स्थिति कहां है? उन्होंने सरकार पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया और इसपर जवाब मांगा।

 संविधान दिवस: PM मोदी करेंगे संसद को संबोधित, विपक्ष का बहिष्कार संविधान दिवस: PM मोदी करेंगे संसद को संबोधित, विपक्ष का बहिष्कार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सांसद के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सुरक्षाबल और पुलिस अपना काम कर रहे हैं, वे जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद आतंकी घटनाएं कश्मीर में बहुत कम हुई हैं और हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। इस दौरान, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इसरो को कार्टोसैट-3 सैटलाइट के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएसएलवी-सी-47 के स्वदेशी कार्टोसैट -3 सैटलाइट और अमेरिका के दर्जनों नैनो सैटलाइट्स को ले जाने के लिए इसरो को बधाई देता हूं।

Comments
English summary
parliament winter session: shashi tharoor raises the issue of data gathering
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X