क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Winter Session राउंडअप: सस्पेंड 12 सासंदों से मिले राहुल गांधी, जानें सदन में चौथे दिन क्या-क्या हुआ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 02 नवंबर: संसद का 25 दिवसीय शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मामले पर संसद परिसर में आज भी विपक्ष का धरना जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निलंबित किए गए सभी सासंदों से मुलाकात की। जबकि लोकसभा ने सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक पारित किया गया। महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस, एनसीपी, राजद, टीआरएस, टीएमसी और आईयूएमएल के सांसद राज्यसभा से वाकआउट कर गए।

Parliament Roundup know about fourth day of winter session proceedings

सासंदों से मिले राहुल गांधी
राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर गांधी प्रतिमा के पास हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली में राज्यसभा के 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन के विरोध में विपक्षी नेताओं के विरोध में शामिल हुए। उधर सरकार ने निलंबित सदस्यों से माफी की मांग की है।

बढ़ती महंगाई पर सांसदों की नारेबाजी
संसद के दोनों सदनों में आज चौथे दिन भी हंगामा हो रहा है। विपक्ष द्वारा लगातार नारेबाजी करने की वजह से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में नोटिस दिया है और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी पर चर्चा की मांग की है। महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस, एनसीपी, राजद, समेत कई दलों के सांसद राज्यसभा से वाकआउट कर गए।

11 देशों को जोखिम श्रेणी में रखा, एयरपोर्ट पर कोरोना जांच अनिवार्य

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान मौखिक जवाब देते हुए कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए केंद्र सरकार ने 11 देशों को जोखिम वाले श्रेणी में रखा है। उन्होंने कहा कि जिन देशों को इस जोखिम कैटगरी की श्रेणी में रखा गया है, उनमें- यूनाइटेड किंगडम को मिलाकर यूरोप के सारे देश- दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, ब्राज़ील, चीन, मॉरीशस, न्यूज़ीलैंड, ज़िम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल शामिल हैं। वहीं एयरपोर्ट्स पर टेस्टिंग के बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं।

हमारी सरकार में केंद्रीय पदों की स्वीकृत क्षमता बढ़ी: जितेंद्र सिंह
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एसएसी, यूपीएससी और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के माध्यम से 2007-14 तक 6,19,027 नियुक्तियां हुई। पिछले 7 साल में 6,98,011 नियुक्तियां हुई। 2014 में सरकार बनी तो केंद्रीय पदों की स्वीकृत क्षमता 36,45,584 थी। अब ये आंकड़ा बढ़कर 40,04,941 हो गया।

टी शिवा ने डैम सेफ्टी बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजने का दिया नोटिस

राज्यसभा सांसद टी शिवा ने राज्यसभा की प्रवर समिति को 'बांध सुरक्षा विधेयक 2019' भेजने का नोटिस दिया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आगे विचार और पारित कराने के लिए आज राज्यसभा में 'बांध सुरक्षा विधेयक 2019' पेश करेंगे। विधेयक को कल सदन में भी पेश किया गया था, लेकिन विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष द्वारा किए गए हंगामे के कारण इसे पारित नहीं किया जा सका।

भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि: स्वास्थ्य मंत्रालयभारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि: स्वास्थ्य मंत्रालय

लोकसभा में कोरोना पर चर्चा शुरू
लोकसभा में कोरोना पर चर्चा शुरू हो गई है। लोकसभा स्पीकर ने कहा, मैं चाहता हूं कि सदन में स्वस्थ चर्चा हो कोरोना पर सभी सांसद अपना अनुभव भी बांटे और सलाह दें। इसके बाद शिवसेना नेता विनायक राउत ने चर्चा शुरू की। राउत ने कहा, राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन राजनीति तो हुई है। पीएम केयर फंड के तहत जो वेंटिलेटर दिए गए थे उनमें से 60% आज भी काम नहीं कर रहे हैं। वो लोगों के उपयोग में नहीं आए।

Comments
English summary
Parliament Roundup know about fourth day of winter session proceedings
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X