क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कम बिक्री के बीच पारले-जी ने सेक्रेड गेम्स-2 पर शेयर किया मीम्स, Netflix और Swiggy ने दिया मजेदार जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत 'सेक्रेड गेम्स 2' को भले ही मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा हो, लेकिन इनके डॉयलॉग्स ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। 15 अगस्त को जिस दिन 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था, तब से सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहुत से मजेदार मीम्स बने हैं। इस वेब सीरीज के एक कैरेक्टर बंटी का पारले-जी वाला डॉयलॉग बहुत फेमस हो रहा है और इसपर मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। बिस्किट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी पारले-जी ने भी इसको लेकर मीम शेयर किया, जिसपर नेटफ्लिक्स और स्वीगी ने मजेदार जवाब दिया।

पारले-जी ने शेयर किया मजेदार मीम

सेक्रेड गेम्स-2 का एक डॉयलॉग, 'यहां पारले-जी खाना पड़ रहा है, काली चाय में डुबोकर' बहुत फेमस हो रहा है। इसी पर पारले-जी ने ट्वीट किया, 'पारले-जी को हर कलाकार के शुरुआती संघर्ष का हिस्सा होने पर गर्व है। हर जीनियस के लिए #SacredBiscuit #SacredGames' फिर क्या था। तुरंत नेटफ्लिक्स ने उस ट्वीट पर मेजदार मीम शेयर किया।

नेटफ्लिक्स ने दिया मजेदार रिप्लाई

नेटफ्लिक्स के मजेदार मीम के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्वीगी ने भी ट्वीट किया। स्वीगी ने बिस्किट के साथ चाय भेजने को लेकर मजेदार ट्वीट किया। जिसपर नेटफ्लिक्स ने कहा- 'मंथ एंड चल रहा है, काली चाय भेजिए।' स्वीगी ने इसपर लिखा, 'मंथ एंड है तो क्या हुआ, अपुन के पास बड़े डिस्काउंट्स हैं, दूधवाली चाय का बलिदान नहीं देना होगा।' सोशल मीडिया पर बंटी के डॉयलॉग को लेकर बहुत सारे मीम्स शेयर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 'क्या 2000 रु के नोट जल्द हो जाएंगे अवैध?' पत्रकारों के सवाल पर क्या बोलीं वित्तमंत्रीये भी पढ़ें: 'क्या 2000 रु के नोट जल्द हो जाएंगे अवैध?' पत्रकारों के सवाल पर क्या बोलीं वित्तमंत्री

स्वीगी के जवाब से यूजर्स लोट-पोट

बता दें कि नेटफ्लिक्स पर चर्चित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स-2 15 अगस्त को रिलीज हुआ था। हालांकि, पहले सीजन की तुलना में दूसरे सीजन ने उतना प्रभावित नहीं किया लेकिन, इस वेब सीरीज के कुछ डॉयलॉग्स दर्शकों के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। वहीं, इस दूसरे सीजन में सैफ हाथ में पहनने वाला कड़ा निकाल कर फेंक देते हैं, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली के राजौरी गार्डेन से अकाली विधायक ने मांग की है कि सीरीज से इस सीन को तुरंत हटाया जाए, यही नहीं सिरसा ने धमकी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वह कानूनी रास्ता अख्तियार करेंगे।

Comments
English summary
parle g share memes on sacred games2, hilarious response from Netflix and Swiggy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X