क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परेश रावल का नसीरुद्दीन शाह को जवाब 'पत्थर उठा कर नहीं मारा, न ही बाल पकड़े'

हाल ही में अभिनेता विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी की जीवनी पर बायोपिक बनाने का ऐलान करते हुए फ़िल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया है.

इसमें विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं. कहा जा रहा था कि अभिनेता परेश रावल भी निभाएंगे नरेंद्र मोदी का किरदार. इस सवाल पर परेश रावल कहते हैं कि मैं भी नरेंद्र मोदी की बायोपिक कर रहा हूं. बायोपिक तो एक ही होती है. वो अपने हिसाब से कर रहे हैं, मैं अपने हिसाब से करूंगा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
परेश रावल
Twitter/@SirPareshRawal
परेश रावल

"देश के माहौल में काफ़ी ज़हर फैल चुका है. दोबारा इस जिन्न को बोतल में बंद करना मुश्किल दिख रहा है."

कुछ इस तरह के बयान दिए थे जाने माने हिंदी फ़िल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने.

अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी औलाद को लेकर चिंता होती है कि कोई उनसे ये न पूछ दे कि वे हिन्दू हैं या मुसलमान.

कार्टून, नसीरुद्दीन शाह
BBC
कार्टून, नसीरुद्दीन शाह

उन्होंने कहा था, "मेरे बच्चे ख़ुद को क्या बताएंगे क्योंकि उन्हें तो धर्म की तालीम ही नहीं दी. मुझे इस माहौल से डर नहीं लगता बल्कि ग़ुस्सा आता है.''

लेकिन नसीरुद्दीन शाह की इन बातों से बिलकुल भी इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते हैं जाने माने अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल.

वो कहते हैं, "नसीर ने ये बात कही, यह इस बात का सबूत है कि इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी है. उनके इतना कुछ कहने के बाद भी किसी ने पत्थर उठा कर नहीं मारा, न ही किसी ने आपके बाल पकड़े."

मुसलमान
Getty Images
मुसलमान

14 साल से गुजरात में न कर्फ़्यू न दंगा

परेश रावल इन दिनों आने वाली अपनी फ़िल्म 'उरी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. परेश रावल ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वो नसीर की बातों से बिल्कुल भी इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते.

इसकी वजह बताते हुए वो कहते हैं कि वो जिस सरकार के बारे में बोल रहे हैं उनके मुखिया नरेंद्र मोदी हैं. वो ही नरेंद्र मोदी जिन्होंने 14 साल गुजरात में राज किया.

"मैंने देखा था उस वक़्त मीडिया में एक दिन भी ऐसा नहीं था जब मोदी को अख़बार के पहले पन्ने या आख़िरी पन्ने पर गालियां नहीं मिलती थीं, वो भी पूरे 14 साल तक."

"इन सबके बावजूद भी किसी भी पत्रकार को न कभी रोका गया और न ही उस अख़बार को बंद करने की धमकी दी गई है."

"मोदी का अक्सर यही कहना रहा है कि अगर मुझे गाली देकर आपकी रोज़ी रोटी चलती है तो मैं आपकी ख़ुशी की वजह बन सकता हूं. इतना कुछ होने के बाद भी इन 14 सालों में न गुजरात में कर्फ़्यू लगा और न ही दंगे हुए."

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए परेश रावल कहते हैं कि ऐसे में आप ये कहेंगे कि सरकार हमको सुरक्षित नहीं रखेगी, जेल में डाल देगी, पत्रकारों को जेल में डाल देगी.

"बात है एमनेस्टी इंटरनेशनल पर जो जांच निकली है वो इसलिए क्योंकि इसने घपला किया है. लेकिन क्या उन लोगों की जांच पड़ताल हुई जो मोदी को गाली देते हैं."

"परेश रावल ने अपनी बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि मोदी कुछ नहीं करेंगे उन लोगों को. दूसरी बात कि ये इस बात का सबूत है कि आपको देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी है."

नसीरुद्दीन शाह
Getty Images
नसीरुद्दीन शाह

कांग्रेस वाले भी जुड़ गए नसीर के साथ

परेश रावल कहते हैं कि आपने इस देश में बोला, ये इस बात का सबूत है कि आप इस देश में रहते हैं. आप ये देश छोड़ कर नहीं गए.

"आपके बोलने के बाद भी आपको कोई रिएक्शन नहीं हुआ, ये इस बात का सबूत है कि जो आप बोलते हैं, चाहते हैं, समझते हैं वैसे हालात नहीं हैं. किसी ने भी आपको पत्थर उठा कर नहीं मारा, किसी ने भी आपके बाल नहीं पकड़े, किस बात का ख़ौफ़ है?"

"इस बात का दुख होता है कि ऐसी बातों से पाकिस्तान को मौक़ा मिल जाता है, जैसे इस मामले में इमरान ख़ान ने बोल दिया."

"ये तो बहुत अच्छा हुआ कि नसीर भाई ने बोल दिया कि तुम अपना देश संभालो. कांग्रेस वाले भी जुड़ गए बोले नसीर भाई तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं."

narendra modi, nawaz sharif, नरेंद्र मोदी, नवाज़ शरीफ़
EPA
narendra modi, nawaz sharif, नरेंद्र मोदी, नवाज़ शरीफ़

पाकिस्तान एक केक पर सुधर जाए ऐसा देश नहीं

सोशल मीडिया पर चल रही लहर के बारे में परेश कहते हैं कि, आप कुछ भी कर लो दूसरों को बुराई ही दिखती है.

"मुझे याद है जब मोदी, नवाज़ शरीफ़ से मिलने उनके जन्मदिन पर पाकिस्तान गए थे. तब कुछ जाहिलों ने कहा था ये तो केक खाने गए थे."

"ये समझते नहीं हैं कि मोदी तो वहां एक रिश्ता बनाने गए थे. केक क्या दिल्ली, मुंबई या गुजरात में नहीं मिलता. वो एक रिश्ता क़ायम करने गए थे."

"अगर आप दुश्मन मुल्क के हैं और मैं आपकी ख़ुशी के मौक़े पर पहुंच जाऊं तो आप सोचेंगे न कि ये मुझपर भरोसा कर के यहां आया है, ये मुझसे प्यार करता है तब देखिए कितनी मज़बूती बनती है रिश्ते में."

"वो यही दिखाना चाहते थे कि आप पर भरोसा कर के आया हूं आपके घर, वरना उस मुल्क के अंदर कुछ भी हो सकता था."

"जब वहां एक रैली में बेनज़ीर भुट्टो को गोली मार दी तो मोदी तो बिलकुल निहत्थे गए थे उनसे मिलने और उन्हें ये बताने कि हम कितना प्यार करते हैं उनसे, लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा मिलने के बाद भी क्यों बंद नहीं हो रहे अटैक."

"मैं उन बेवक़ूफ़ों को कहना चाहूंगा कि अटैक 1947 से चालू है और वो चलते ही रहेंगे. पाकिस्तान एक केक पर सुधर जाए ऐसा देश नहीं है."

उरी, स्टार कास्ट, परेश रावल, विक्की कौशल, यामी गौतम
Madhu Pal/BBC
उरी, स्टार कास्ट, परेश रावल, विक्की कौशल, यामी गौतम

"मैं भी मोदी की बायोपिक में"

हाल ही में अभिनेता विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी की जीवनी पर बायोपिक बनाने का ऐलान करते हुए फ़िल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया है.

इसमें विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं. कहा जा रहा था कि अभिनेता परेश रावल भी निभाएंगे नरेंद्र मोदी का किरदार. इस सवाल पर परेश रावल कहते हैं कि मैं भी नरेंद्र मोदी की बायोपिक कर रहा हूं. बायोपिक तो एक ही होती है. वो अपने हिसाब से कर रहे हैं, मैं अपने हिसाब से करूंगा.

परेश रावल की आगामी फ़िल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है जो 11 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है.

परेश रावल ने इसमें अजित डोभाल की भूमिका निभाई है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Paresh Rawals answer to Naseeruddin Shah did not raise stones nor caught the hair
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X