क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परेश रावल ने कहा-भारतीय जवान हैं देश के Real Hero, अभिनेताओं को दिया ये नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जाने माने अभिनेता और सोशल मीडिया के काफी सक्रिय सदस्यों में से एक परेश रावल का एक Tweet काफी सुर्खियां बटोर रहा है, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि हमें देश के लिए जान लुटाने वाले जवानों को हीरो और फिल्मी अभिनेताओं को एंटरटेनर कहना शुरू कर देना चाहिए।

'आर्मी और पुलिस के जवानों को दें हीरो का दर्जा'

'आर्मी और पुलिस के जवानों को दें हीरो का दर्जा'

परेश रावल ने Twitter पर लिखा कि हमें देश के जवानों को हीरो और फिल्मी अभिनेताओं को एंटरटेनर कहना चाहिए, ऐसा हमें आने वाली जनरेशन के लिए करना चाहिए। परेश रावल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लोग इस पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं।

यह पढ़े: महेश भट्ट ने मरने वाले इंसान को लेकर किया Tweet, भड़के सुशांत के फैंस, मचा बवाल

छह हजार से ज्‍यादा यूजर्स ने लाइक किया

एक यूजर ने लिखा कि ये बिलकुल सही बात है, नेपोटिज्म वाले बच्चों को जीरो एंटरटेनर कहा जाना चाहिए, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा- और हमें बॉलीवुड स्टार्स और एक्टर्स में फर्क समझ लेने की जरूरत है। परेश रावल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 20 मिनट में इस ट्वीट को 2 हजार बार शेयर किया गया जबकि छह हजार से ज्‍यादा यूजर्स ने लाइक किया।

परेश रावल ने चीन को लेकर भी Tweet किया था

मालूम हो कि इससे पहले भी परेश रावल ने चीन को लेकर ट्वीट किया था, वो भी काफी वायरल हुआ था, परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा था, हैलो एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अन्य सभी ऑनलाइन व्यापारी, यदि आप चीनी सामान बेच रहे हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि आपने उन पर डिस्क्लेमर जारी कर दिया है। आपका ग्राहक होने के नाते जिस उत्पाद को मैं खरीद रहा हूं...उसका ओरिजिन जानना चाहूंगा।

Recommended Video

National Pride: Galwan में भारतीय योद्धाओं की 'वीरगाथा', जब China के उखाड़ दिए पैर | वनइंडिया हिंदी
'इससे पहले Tik Tok को बैन करने की बात कही थी'

'इससे पहले Tik Tok को बैन करने की बात कही थी'

तो वहीं इससे पहले उन्होंने Tik Tok को बैन करने की बात कही थी, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा BAN TIK TOK। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर भी टिकटॉक का बहिष्कार किया जा रहा है। पिछले एक हफ्ते के अंदर गूगल प्ले पर टिकटॉक की रेटिंग 4.5 से गिरकर 1.3 पहुंच गई है। इसके साथ ही लोग टिकटॉक को Uninstall कर रहे हैं। आपको बता दें कि टिकटॉक एक चाइनीज कंपनी का मोबाइल एप्लीकेशन है, जिस पर एक मिनट तक का वीडियो पोस्ट किया जा सकता है।

यह पढ़ें: Puri Jagannath Rath Yatra: जानिए क्या है 'रथयात्रा' का अर्थ, क्यों रास्ते किए जाते हैं सोने की झाड़ू से साफ?यह पढ़ें: Puri Jagannath Rath Yatra: जानिए क्या है 'रथयात्रा' का अर्थ, क्यों रास्ते किए जाते हैं सोने की झाड़ू से साफ?

Comments
English summary
Paresh Rawal tweets about The Actual Meaning Of Real Heroes, See his Viral Tweet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X