क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटे की फिल्म पर परेश रावल बोले-उसकी मेहनत को भाई-भतीजावाद कहकर खारिज नहीं कर सकते

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य जी-5 ऑरिजनल फिल्म 'बमफाड़' से अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रहे हैं। परेश रावल ने बेटे की पहली फिल्म पर अपनी राय देते हुए कहा कि, यह फिल्म उन्हें अपनी मेहनत से मिली है। इसे भाई-भतीजावाद कहना ठीक नहीं है। वहीं एक इंटरव्यू में आदित्य ने बताया कि उन्हें थाली में सजाकर फिल्म नहीं ​​मिली है। इसके लिए उन्हें औरों की तरह ही परिश्रम करना पड़ा है। मुझे 3 साल तक आम एक्टर की तरह ही स्ट्रगल करने के बाद ही पहली फिल्म हासिल हो सकी।

आदित्य तुलनाओं को अच्छी तरह संभालेंगे: परेश

आदित्य तुलनाओं को अच्छी तरह संभालेंगे: परेश

बेटे की एक्टिंग पर बोलते हुए परेश रावल ने कहा कि उनके प्रशंसक आदित्य को मेरी एक्टिंग से कंपेयर कर सकते है। लेकिन मुझे इसकी चिंता नहीं है। परेश रावल कहते हैं कि, उनकी (आदित्य) अपनी शैली है और यह मेरे से बहुत अलग है। वे थिएटर अभिनय से जुड़े रहे है । यदि आप दोनों को अलग-अलग देखगें, तो वास्तव में कोई तुलना नहीं है, लेकिन हाँ लोग तुलना करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका अपनी कला पर नियंत्रण है। वह तुलनाओं को अच्छी तरह से संभालेंगे।

'आदित्य ने भी बहुत मेहनत की है और अपनी प्रतिभा को निखारा है'

'आदित्य ने भी बहुत मेहनत की है और अपनी प्रतिभा को निखारा है'

फिल्म इंडस्ट्रीज में भाई-भतीजावाद पर बोलते हुए परेश रावल ने कहा कि, हर किसी को अंततः उनकी कड़ी मेहनत पर ही आंका जाना चाहिए, ना कि इस संयोग पर कि उन्होंने जो पेशा चुना है, वह उनके माता-पिता का है। अगर डॉक्टर का बेटा भी डॉक्टर बनने का विकल्प चुनता है तो कुछ भी गलत नहीं है। वह एक डॉक्टर के रूप में योग्यता प्राप्त करने के लिए मेहनत करता है। इसे भाई-भतीजावाद कहना ठीक नहीं है। आदित्य ने भी बहुत मेहनत की है और अपनी प्रतिभा को निखारा है।

मैंने अपने बेटों को लॉन्च नहीं किया: परेश रावल

परेश रावल कहते हैं कि, आदित्य ने नाटक (द क्वीन) लिखे हैं। जिसके लिए उन्हें न्यूयॉर्क इनोवेटिव थिएटर अवार्ड मिला है। उन्होंने लंदन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स और टिस्क स्कूल ऑफ द आर्ट्स, न्यूयॉर्क में कोर्स किया है। फिर उन्होंने कई फिल्मों पर एक पटकथा लेखक के रूप में काम किया है। क्या इस सारी मेहनत को नजरअंदाज करना चाहिए? परेश रावल ने कहा, अगर मैंने अपने बेटे को लॉन्च किया होता तो आप इसे भाई-भतीजावाद कह सकते हैं। लेकिन मैंने ना तो आदित्य के लिए और ना ही अनिरुद्ध (उनके बड़े बेटे) के लिए ऐसा कुछ किया।

इरफान खान की मौत पर उदास हुए धर्मेंद्र, बोले- 'तुम्हें जन्नत नसीब हो'इरफान खान की मौत पर उदास हुए धर्मेंद्र, बोले- 'तुम्हें जन्नत नसीब हो'

Comments
English summary
Paresh Rawal on son Aditya's Bamfaad nepotism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X