क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पालघर मॉब लिंचिंग: जबरन छुट्टी पर भेजे गए SP के लिए ऑनलाइन कैंपेन, लोग बोले- वापस लाया जाए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार के पालघर एसपी गौरव सिंह को अनिवार्य अवकाश पर भेजने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर एक ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया गया है। इसको लेकर एक ऑनलाइन यचिका चेंज डॉट ओरजी पर शुरू की गई है। इस याचिका के समर्थन में अब तक 350 से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। गौरव सिंह को अचानक से छुट्टी पर भेजे जाने के पांच दिन बाद ये ऑनलाइन कैंपेन शुरू हुआ है।

SP sent on forced leave

पालघर में जिम चलाने वाले सुजीत सिंह और एक सामाजिक कार्यकर्ता करण चौधरी ने पालघर एसपी की वापसी के लिए एक ऑनलाइन याचिका लॉन्च की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इसके जरिए अपील की गई है कि गौरव सिंह को बतौर एसपी पालघर वापस भेजा जाए।

बता दें कि 16 अप्रैल की रात पालघर के गढचिंचले गांव में दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दो संन्यासी 70 साल के कल्पवृक्ष गिरी और 35 साल के सुशीलगिरी महाराज मुंबई के कांदिवली से एक अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सूरत की ओर जा रहे थे। उन्होंने कांदिवली से सूरत जाने के लिए एक कार किराए पर लिया था, जिसे 30 साल के निलेष येलगेड़े चला रहे थे। गढचिंचले गांव में इनको भीड़ ने घेर लिया और मारना शुरू कर दिया। जिससे तीनों की मौत हो गई। इस मामले में 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं तो कई पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई है। अब तक 35 पुलिसकर्मियों के तबादले इस मामले में हुए हैं।

बीते हफ्ते गुरुवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख गढचिंचले गांव गए थे। जिसके बाद उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पालघर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह को अनिवार्य अवकाश पर भेजने का निर्णय लिया है। पालघर में अतिरिक्त एसपी को पुलिस अधीक्षक का पदभार दिया गया है। इस मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस की अपराध शाख (सीआईडी) कर रही है।

पालघर मॉब लीचिंग मामले का एक आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए पुलिसकर्मियों पर मंडराया संक्रमण का खतरापालघर मॉब लीचिंग मामले का एक आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए पुलिसकर्मियों पर मंडराया संक्रमण का खतरा

Comments
English summary
Palghar lynching People launch online campaign to bring back SP sent on forced leave
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X