क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पालघर में संतों की हत्या के बाद एसपी के खिलाफ कार्रवाई, छुट्टी पर भेजा गया

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में संतों को जिस तरह से पीट-पीटकर मार दिया गया था, उसके बाद इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री ने बड़ी कार्रवाई की है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि पालघर के एसपी गौरव सिंह को छुट्टी पर भेज दिया गया है, उनके खिलाफ यह कार्रवाई पालघर हत्याकाकांड के चलते अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत की गई है। अडिशनल एसपी अब पालघर के एसपी का जिम्मा संभालेंगे। बता दें कि 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों और उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

palghar

गौरतलब है कि घटना 16 अप्रैल की रात की है। दो संन्यासी 70 साल के कल्पवृक्ष गिरी और 35 साल के सुशीलगिरी महाराज मुंबई के कांदिवली से एक अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सूरत की ओर जा रहे थे। उन्होंने कांदिवली से सूरत जाने के लिए एक कार किराए पर लिया था, जिसे 30 साल के निलेष येलगेड़े चला रहे थे, रास्ते में कोई रुकावट न पैदा हो, इसलिए उन्होंने पालघर जिले के पीछे वाली सड़क के माध्यम से गुजरात में घुसने का फैसला किया, बजाय इसके कि वे मुंबई-गुजरात हाईवे पकड़ कर जाते।

जब इन लोगों की कार गडचिंचले गांव के पास पहुंची तो वहां उन्हें वन विभाग के एक संतरी ने रोक दिया। उन तीनों की संतरी से बात हो ही रही थी कि कुछ उग्र लोगों ने उनपर हमला बोल दिया, जिसके बाद इन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दरअसल इस इलाके में इस तरह की अफवाहें उड़ रही थीं कि इस क्षेत्र में कुछ बच्चा चोर, अंगों के तस्कर और चोर सक्रिय हो गए हैं। इसके मद्दनजर स्थानीय गांव वालों ने एक सजग दस्ता तैयार किया था। दावों के मुताबिक इन अफवाहों की वजह से हाल में यहां मारपीट की दो घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी थीं।

इसे भी पढ़ें- आतंकी रियाज नायकू पर बोले डीजीपी, पहले हम इनके ठिकाने से खाली लौटते थे, लेकिन इस बार..इसे भी पढ़ें- आतंकी रियाज नायकू पर बोले डीजीपी, पहले हम इनके ठिकाने से खाली लौटते थे, लेकिन इस बार..

Comments
English summary
Palghar lynching: Maharashtra HM sent SP Gaurav Singh on compulsory leave.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X