क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पालघर उपचुनाव हारते ही उद्धव ठाकरे ने दिया समर्थन वापसी का संकेत, कहा- बीजेपी को अब दोस्त की जरुरत नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली: यूपी के कैराना और नूरपुर समेत अलग-अलग राज्यों की चार लोकसभा और दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए। 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिनके परिणाम आ गये हैं। महाराष्ट्र की पालघर सीट पर भाजपा के राजेंद्र गावित जीत गए हैं। राजेंद्र गवित ने शिव सेना के श्रीनिवास वनगा को 29572 वोटों से हराया। केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में साझेदार शिवसेना यहां बीजेपी के खिलाफ लड़ी थी।

palghar bypoll results uddhav thackeray attacks bjp and up cm yogi adityanath

परिणाम घोषित होने के कुछ देर बाद ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस की। सबसे पहले उन्होंने उपचुनाव में विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला भी बोला।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम दुविधा में थे कि हम उम्मीदवार उतारें या नहीं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने श्रीनिवास वनगा के साथ अच्छा नहीं किया। उनके साथ अन्याय हुआ। इसलिए उन्होंने शिवसेना का दामन थामा था। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अब दोस्त की जरुरत नहीं है।

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पालघर में 60 फीसदी लोगों ने बीजेपी को नकारा। उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और कहा कि पालघर में प्रचार के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र का अपमान किया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने राज्य में चुनाव हार रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र में वो चुनाव प्रचार करने आते हैं। जनता ने योगी आदित्यनाथ की मस्ती उतार दी। उन्होंने कहा कि 4 साल में बीजेपी का बहुमत चला गया।

पालघर सीट पर परिणाम को लेकर ठाकरे ने कहा कि वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई है। इसलिए हमारी मांग है कि इन गड़बड़ियों को दुरुस्त होने तक परिणामों की घोषणा ना की जाये। उन्होंने कहा कि वो अपने दावे पर कायम हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वो कोर्ट में चुनौती देने से पीछे नहीं हटेंगे।

उद्धव ठाकरे की मांग के को चुनाव आयोग ने ख़ारिज कर दिया है और बीजेपी प्रत्याशी को जीत का प्रमाणपत्र भी दे दिया है।

Comments
English summary
palghar bypoll results uddhav thackeray attacks bjp and up cm yogi adityanath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X