क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धारा-370 के विरोध में जबरन रोके गए पाकिस्तानी इमरान पर भड़के, बोले मोदी तो ऊपर से गुजर जाएगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर के मसले पर पूरी दुनिया और अपने देश में अलग-थलग पड़ चुके इमरान खान ने शुक्रवार को 'कश्मीरी ऑवर' के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाने का नया शिगूफा छोड़ा। लेकिन, पाकिस्तानियों की जो प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है उससे यही लग रहा है कि इमरान का यह झुनझुना भी नाकाम हो गया है। कश्मीर के नाम पर प्रोपेगेंडा खड़ा करने के लिए इमरान सरकार ने ट्रैफिक रोककर आम जनता को बहलाने की कोशिश की थी, वह अब उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।

चिलचिलाती धूप में जिन आम पाकिस्तानियों को कम से कम आधे घंटे तक ट्रैफिक में खड़े रहना पड़ा, वे बहुत नाराज नजर आ रहे हैं। लोग ट्रैपिक रोकने वाले सुरक्षाकर्मियों से ये कहते भी सुनाई दे रहे हैं कि जब प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजर कर आराम से निकल गए तब उन्हें तो कोई रोक नहीं पाया, लेकिन आम जनता को बिना मतलब के परेशान किया जा रहा है। लोग ये भी सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इस हथकंड से कश्मीर आजाद हो जाएगा?

'कश्मीरी ऑवर' के नाम पर पाकिस्तानी जनता परेशान

'कश्मीरी ऑवर' के नाम पर पाकिस्तानी जनता परेशान

पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार ने भारतीय कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 'कश्मीरी ऑवर' के नाम से एक विरोध-प्रदर्शन के कार्यक्रम का ऐलान किया था। इसके नाम शुक्रवार को 12बजे दोपहर से साढ़े 12 बजे के बीच सभी दफ्तर, स्कूल और अस्पताल तक में काम ठप करवा दिए गए। ट्रैपिक पुलिस वालों को इस प्रोपेगेंडा को इतना तूल देने का आदेश था कि उन्होंने कड़ी धूप में भी आधे घंटे या कहीं-कहीं उससे भी ज्यादा देर तक लोगों को सड़कों पर रोके रखा। इमरान सरकार के आदेश के चलते जिन लोगों को चिलचिलाती धूप में आधे घंटे सड़कों पर गुजारने पड़े उनका गुस्सा तुरंत ही फूटने लगा। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि कश्मीर के नाम पर नाहक उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है।

लोग बोले हमें तो रोक लोगे, मोदी को तो रोक नहीं पाए

'कश्मीरी ऑवर' खत्म होने के बाद परेशान हुए लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए सामने आना शुरू हो गया। एक ऐसा ही विडियो शेयर कर पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने इमरान सरकार से सवाल पूछ लिया कि 'कश्मीर के नाम पर ट्रैफिक रोक दिया गया, लोग चिढ़ गए, क्या सरकार हमें बताएगी कि इससे सरकार को आखिर क्या हासिल हुआ?' नायला के दूसरे ट्वीट में एक आदमी गुस्से में पूछ रहा है कि लोगों को रोकने का क्या मतलब है जब 'मोदी तो ऊपर से गुजर जाएंगे......' दरअसल, कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी फ्रांस में जी-7 की बैठक में हिस्सा लेकर पाकिस्तानी एयरस्पेस से होते हुए स्वदेश लौटे थे। इसके बाद इमरान खान ने जनता के गुस्से को शांत करने के लिए भारत के लिए अपने एयरस्पेस को पूरी तरह बंद करने की धमकी दे डाली थी।

पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा- क्या कश्मीर आजाद हो गया?

एक और पाकिस्तानी पत्रकार गुल बुखारी ने धूप में स्कूली बच्चों से कराए जा गए प्रदर्शन वाली तस्वीर को रिट्वीट करके सरकार से सवाल पूछा है कि बच्चों को सरकारी स्कूलों से निकालकर सड़कों पर प्रदर्शन कराने से क्या कश्मीर आजाद हो गया..... एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जब पाकिस्तानी आम आवाम अपनी जिंदगी सामान्य तरीक से जी रही थी, तब उन्हें सड़कों पर बेवकूफों की तरह खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया है। सरकार ने रास्ते जाम कर दिए। यह सरकार पाकिस्तान के इतिहास की सबसे बेकार, विनाश करने वाली और फर्जी सरकार है।

इसे भी पढ़ें- Article 370: अब बोलने लगे हैं पाकिस्तानी, इमरान खुद को शेर समझते थे मोदी ने भींगी बिल्ली बना दिया

Comments
English summary
Pakistanis stopped in the name of Kashmir and got angry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X