क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस लड़की के लिए पाकिस्‍तान पहुंचे थे हामिद अंसारी, कोर्ट में उसकी गवाही ने बचाई उनकी जान!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। जिस महिला से मिलने के लिए अवैध रूप से बॉर्डर पार करके भारतीय नागरिक हामिद नेहाल अंसारी पाकिस्‍तान पहुंच गए थे, एक पाकिस्‍तानी कोर्ट में उसकी गवाही दर्ज की गई थी। इस महिला की गवाही हामिद अंसारी को बेकसूर साबित कराने के लिए दर्ज कराई गई थी। हालांकि दोनों को कभी एक-दूसरे से मिलने का मौका नहीं मिला था। विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई। मंगलवार को हामिद पाकिस्‍तान से छह वर्ष की सजा काटकर अपने देश वापस लौटे हैं। हामिद को पेशावर की सेंट्रल जेल में रखा गया था। यह भी पढ़ें-24 घंटे में केवल एक बार पेशाब की इजाजत, पाकिस्तानी जेल में टॉर्चर की कहानी हामिद की जुबानी

लड़की ने बताया कि उससे ही मिलने आए थे हामिद

लड़की ने बताया कि उससे ही मिलने आए थे हामिद

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने बताया, 'जिस लड़की से मिलने हामिद पाकिस्‍तान गए थे, उन्‍हें हामिद के लिए गवाही देने के लिए बुलाया गया था। उस लड़की ने कोर्ट को बताया था कि वह उससे मिलने आए हैं लेकिन इसके बाद भी उन्‍हें जेल में डाल दिया गया था।' 33 वर्षीय अंसारी को नवंबर 2012 में पाकिस्‍तान की पुलिस ने गैर-कानूनी तरीके से पाकिस्‍तान में दाखिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। हामिद अफगानिस्‍तान के रास्‍ते पाकिस्‍तान में दाखिल हुए थे। फेसबुक पर एक महिला से हुई दोस्‍ती के बाद वह उससे मिलने पाक पहुंचे थे। तीन वर्ष तक उन्‍हें जेल में एकदम अकेला रखा गया था। इसके बाद दिसंबर 2015 में मिलिट्री कोर्ट ने उन पर जासूसी और जाली आईडी रखने का आरोप लगाकर, कैद की सजा सुनाई।

सुषमा ने पूछी हामिद से उसकी कहानी

सुषमा ने पूछी हामिद से उसकी कहानी

रवीश कुमार ने बताया मंगलवार को देश वापस आने के बाद अंसारी ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को पाकिस्‍तान पहुंचने की सारी कहानी बताई। सुषमा ने हामिद से इस बारे में जानना चाहा था। हामिद ने उन सारी परिस्थितियों के बारे में बताया जिसकी वजह से वह पाकिस्‍तान पहुंचे। हामिद ने बताया कि कैसे उन्‍हें ऑनलाइन मिली एक लड़की से प्‍यार हो गया और फिर वह बॉर्डर पारकर पाक पहुंच गए। यहां पर उन्‍हें जासूस होने के शक में गिरफ्तार कर लिया गया। जो लोग अंसारी के केस से परिचित हैं, उन्‍होंने बताया कि हामिद ने कभी इस महिला से मुलाकात नहीं की। हामिद ने सोचा था कि वह अफगानिस्‍तान जाएंगे और फिर यहां से पाकिस्‍तान में दाखिल होंगे क्‍योंकि उनकी वीजा एप्‍लीकेशन को खारिज कर दिया गया था। यह‍ भी पढ़ें-एक पाकिस्तानी जो हामिद अंसारी के लिए जेल में ले जाती थी चीज-बर्गर!

एक पेपर पर हामिद से कराए गए साइन

एक पेपर पर हामिद से कराए गए साइन

सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार होने के बाद अंसारी से एक पेपर पर साइन कराए गए थे जिस पर कुछ ऐसी भाषा में लिखा था, जिसे अंसारी पढ़ नहीं सकते थे। इसके बाद ही उन पर जासूसी का आरोप लगा था। गुरुवार को हामिद अपने गृहनगर मुंबई पहुंच गए। यहां पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए हा‍मिद ने बताया कि छह वर्षों में उन्‍होंने तीन अहम सबक सीखने को मिले हैं। हामिद ने जो तीन सबक सीखे और सबको इन्‍हें मानने का अनुरोध किया है। हामिद ने बताया-कभी फेसबुक पर किसी का भरोसा मत करिए, अपने माता-पिता से झूठ मत बोलिए और अपनी सरकार में भरोसा रखिए। हामिद अब सब-कुछ भूलकर अब आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके अलावा अब वह अपने लिए नौकरी के अलावा जीवनसाथी भी तलाशेंगे। हामिद अब शादी करके अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं।

Comments
English summary
Pakistani woman for whom Hamid Nehal Ansari crossed the border testified in Pakistani court.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X