क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LoC के पास बहुत बड़ी संख्या में दिखे पाकिस्तानी SSG कमांडो, सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली- पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बहुत बड़ी संख्या में पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो की मौजूदगी नजर आने के बाद भारतीय सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उच्च रक्षा सूत्रों ने एलओसी के पास एएसजी कमांडो के जमावड़े को चिंता का कारण माना है। बता दें कि एसएसजी कमांडो में पाकिस्तानी सेना के चुने हुए और विशेष रूप से प्रशिक्षित जवानों की तैनाती की जाती है। खबरें हैं कि एलओसी के अलावा सर क्रीक के इलाके में भी पाकिस्तान कुछ नापाक हरकतों की साजिशें रच रहा है और वहां भी एसएसजी कमांडो की मौजूदगी पाई गई है।

Pakistani SSG commandos seen in large numbers near LoC

गौरतलब है कि पाकिस्तान को जब भी एलओसी पर कोई नापाक हरकत करनी होती है तो उसकी बैटल ऐक्शन टीम (बीएटी) भारतीय पोस्ट को निशाना बनाती है और एसएसजी के कमांडो आतंकियों के साथ मिलकर उसमें शरीक होते हैं। खबरों के मुताबिक एसएसजी के 10 कमांडो दुधनियाल में मौजूद हैं, जो एलओसी पर अक्सर इस्तेमाल किया जाने वाला आतंकियों की लॉन्चपैड है। माना जा रहा है कि उनका इस्तेमाल गुरेज सेक्टर के लशदत, शालबाथो और कैंथिवाली इलाकों में बीएटी की उकसावे वाली कार्रवाई में मदद के लिए हो सकता है।

इनके अलावा 5 लाइट कमांडो बटालियन से जुड़े लोगों को भी एलओसी के पास ही 2 पीओके ब्रिगेड सेक्टर में तैनात किया गया है, जहां पर पाकिस्तान की 647 मुजाहिद बटालियन है। एसएसजी के एक ऑफिसर को 3 पीओके ब्रिगेड एरिया में भी देखा गया है। ब्रिगेड कमांडर और एसएसजी ऑफिसर ने हाल ही में 702 बटालियन का दौरा भी किया है। 30-31 अगस्त को 10 से 12 एसएसजी के लोग तो पाकिस्तानी फॉर्वर्ड पोस्ट लंजोट टॉप तक पहुंच गए थे, जो मुजाहिद बटालियन का हेडक्वार्टर है। यह मेंढर सेक्टर के ठीक सामने है, जहां भारतीय सुरक्षा बल मुस्तैद हैं।

खास बात ये है कि पाकिस्तानी एसएसजी के कमांडो सिर्फ एलओसी के इलाके में ही ऐक्टिव नहीं हो रहे हैं। 20 अगस्त को उन्हें सर क्रीक इलाके के खारो-चांद और जाटी के मिरजात इलाके में भी देखा गया था। यह ऐसे समय में हो रहा है जब पाकिस्तान सर क्रीक में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिशों में जुटा है। हाल ही में पाकिस्तानी नेवी के चीफ एडमिरल जफर अब्बासी ने सर क्रीक में एक स्पेशल ऑपरेशन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन भी किया था।

इसे भी पढ़ें- Video:पाकिस्तानी आर्मी की करतूत को भारत में कश्मीरियों पर जुल्म बताकर वायरल कियाइसे भी पढ़ें- Video:पाकिस्तानी आर्मी की करतूत को भारत में कश्मीरियों पर जुल्म बताकर वायरल किया

Comments
English summary
Pakistani SSG commandos seen in large numbers near LoC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X