क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अभिनंदन के बंदी बनते ही पाकिस्‍तान पर छह मिसाइल दागने को तैयार था भारत!

Google Oneindia News

Recommended Video

IAF Pilot Abhinandan के बंदी बनते ही Pakistan पर Missile दागने को तैयार था India | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। 14 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव है। यह तनाव 26 और 27 फरवरी को इस कदर बढ़ गया कि दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई थी। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की ओर से दी गई जानकारी को अगर मानें तो इन 24 घंटों में भारत और पाकिस्‍तान के बीच पैदा हालातों की वजह से साउथ एशिया में साल 2008 के बाद से मिलिट्री संकट बहुत ही गंभीर स्थिति में पहुंच गया था। 27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को जब पाकिस्‍तान की सेना ने बंदी बना लिया तो भारत की ओर से पाक को मिसाइल हमलें की धमकी तक दे दी गई थी। इसके बाद जो घटनाक्रम हुए, उनसे साउथ एशिया का पारा कभी ऊपर चढ़ता तो कभी नीचे आ जाता।

यह भी पढ़ें-विंग कमांडर अभिनंदन की डि-ब्रीफिंग पूरी, ड्यूटी के बजाय भेजे गए तीन हफ्तों की छुट्टी परयह भी पढ़ें-विंग कमांडर अभिनंदन की डि-ब्रीफिंग पूरी, ड्यूटी के बजाय भेजे गए तीन हफ्तों की छुट्टी पर

पाकिस्‍तान बोला तीन गुना ताकत से करेंगे हमला

पाकिस्‍तान बोला तीन गुना ताकत से करेंगे हमला

भारत और पाकिस्‍तान के बीच मौजूद टेंशन को कम करने में कई लोग शामिल थे। अमेरिका का रोल इसमें सबसे अहम था। कई अमेरिकी अधिकारी जिसमें राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिकारी (एनएसए) जॉन बोल्‍टन शामिल हैं, वे भी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। रॉयटर्स ने इस पूरे घटनाक्रम से परीचित पांच लोगों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने लिखा है कि एक मौके पर भारत ने पाकिस्‍तान पर छह मिसाइल दागने की धमकी तक दे डाली थी। इस पर पाक ने जवाब दिया था कि अगर भारत छह मिसाइलें दागेगा तो फिर वह तीन गुना ज्‍यादा मिसाइलों से हमला करेगा। रॉयटर्स ने दिल्‍ली, पाकिस्‍तान और अमेरिका की सरकारों से जुड़े सूत्रों की मदद से यह दावा किया है।

27 फरवरी को पैदा हुए युद्ध के हालात

27 फरवरी को पैदा हुए युद्ध के हालात

भारत और पाक के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा था और दोनों देशों के बीच धमकियों से आगे बात बढ़ चुकी थी। अमेरिका से लेकर चीन और ब्रिटेन तक इस बात को लेकर चिंताएं बढ़ गई थी। 27 फरवरी को उस समय हालात और बिगड़ गए जब पाकिस्‍तान के फाइटर जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल हुए। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स और पाक की वायुसेना के बीच डॉगफाइट हुई। यह घटना 26 फरवरी को बालाकोट में आईएएफ के हवाई हमले के 24 घंटे के अंदर ही हुई थी। आईएएफ ने पाकिस्‍तान के एक फाइटर जेट को ढेर किया। पाक जेट को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के मिग-21 ने गिराया था। लेकिन इसके बाद उनका मिग क्रैश हो गया और वह पीओके में जा गिरे। अभिनंदन को पाक सेना ने बंदी बना लिया और यहां से स्थिति और जटिल हो गई। यह भी पढ़ें-एक अमेरिकी जनरल ने कैसे पाकिस्‍तान पर डाला विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का दबाव

 डोवाल ने कहा पीछे नहीं हटेगा भारत

डोवाल ने कहा पीछे नहीं हटेगा भारत

कुछ ही घंटों बाद विंग कमांडर के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर आने लगे। इसके बाद भारत में गुस्‍सा और बढ़ गया था तो वहीं कुछ ही दिनों बाद आम चुनावों में जनता का सामना करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी दबाव बढ़ गया था। उसी शाम पीएम मोदी के एनएसए अजित डोवाल ने सुरक्षित लाइन पर आईएसआई के चीफ असीम मुनीर से बात की। डोवाल ने उन्‍हें साफ कर दिया कि पायलट के बंदी बनाए जाने के बाद भी भारत काउंटर-टेररिज्‍म एक्‍शन से पीछे नहीं हटेगा। डोवाल ने मुनीर को बताया दिया कि भारत की लड़ाई पाक के सरजमीं पर मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ है। पाक सरकार के एक मंत्री और इस्‍लामाबाद में मौजूद अमेरिकी राजनयिक ने रॉयटर्स के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि भारत ने पाक के अंदर छह मिसाइलों से हमले करने की धमकी दी थी।

हनोई में भी टेंशन में थे ट्रंप

हनोई में भी टेंशन में थे ट्रंप

जिस समय भारत में घटनाक्रम बदल रहे थे, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, वियतनाम की राजधानी हनोई में नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन से मुलाकात कर रहे थे। इस बीच बोल्‍टन लगातार डोवाल से बात कर रहे थे और 27 फरवरी की रात उन्‍होंने खुद डोवाल से फोन पर बात की थी। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो भी अपने भारतीय और पाकिस्‍तानी समकक्ष से संपर्क बनाए हुए थे। अमेरिका की कोशिशें थीं जितनी जल्‍दी हो सके विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कराया जाए और साथ ही भारत से उसे यह भरोसा भी लेना था कि वह कोई भी मिसाइल लॉन्‍च नहीं करेगा।

इमरान खान को भी था मिसाइल हमले का डर

इमरान खान को भी था मिसाइल हमले का डर

28 मार्च को डोनाल्‍ड ट्रंप ने हनोई से कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि साउथ एशिया में मौजूद संकट जल्‍द सुलझेगा। इसी दिन शाम होते-होते पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने एक मार्च यानी अगले ही दिन विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का ऐलान कर दिया। इमरान ने पाक की संसद में यह बात कही कि एक दिन पहले यानी 27 फरवरी की रात को पाकिस्‍तान पर मिसाइल हमला हो सकता था। लेकिन पाक की सेना भी किसी तरह के हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।

Comments
English summary
Pakistan threatened 3-times response after missile warning given by India when Abhinandan Varthaman was captured.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X