क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छोटा शकील की मौत के बाद घबराहट में दाऊद, पाक छोड़ने की फिराक में

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने करीबी छोटा शकील की बीते साल मौत के बाद दाऊद इब्राहिम परेशान है। खबर है कि शकील की मौत के बाद दाऊद भी पाकिस्तान छोड़ना चाह रहा है। दाऊद पाकिस्तान छोड़ भारत आने या फिर किसी तीसरे ठिकाने पर जा सकता है। एक तरफ छोटा शकील की मौत से वो परेशान है, तो वहीं उसकी सेहत भी लगातार खराब है। बीते साल मार्च में उसे आईसीयू में रखना पड़ा था लेकिन वो ठीक हो गया था। उसे ब्लड प्रेशर, हाईपरटेंशन औपप डायबिटीज जैसी कई बीमारियां हैं।

अमेरिका जा सकता है दाऊद

अमेरिका जा सकता है दाऊद

दाऊद के बारे में ताजा जानकारी ये है कि वो चार्टेड प्लेन से अमेरिका के कोस्टारिका जा सकता है। वहीं आईएसआई लगातार उसे बाहर जाने से बचने के लिए कह रही है। दाऊद लगातार आईएसआई के टच में है। दाऊद को शकील की मौत के बाद लगातार परेशान बताया जा रहा है। दाऊद सेटेलाइट फोन से ही शकील से बात करता था। शकील जब जिंदा था तो वो उससे कराची और इस्लामाबाद में मिलता था।

बीते साल जनवरी में शकील की मौत

बीते साल जनवरी में शकील की मौत

1993 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुख्य सहयोगी छोटा शकील की मौत हो गई है। छोटा शकील की मौत के बाद दाउद के काले कारोबार की कमान आईएसआई के हाथों में आ गई है। भारत में डी-सिंडिकेट को चलाने वाले छोटा शकील की मौत जनवरी 2017 में हो गई थी। छोटा शकील की मौत की पुष्टि कराची स्थित उसके वीरान पड़े बंगले से हुई है।आईएसआई ने घर नं. डी -48, 15 वीं लेन, खयबाण-सीहर, डीएचए कॉलोनी को कब्जे ले लिया है और फिलहाल वहां कोई नहीं रह रहा है।

आईएसआई ने शकील को मरवाया!

आईएसआई ने शकील को मरवाया!

अंडरवर्ल्ड के सूत्रों के अनुसार छोटा शकील की मौत जनवरी में इस्लामाबाद में हुई थी, जब वह एक मीटिंग में शामिल होने के लिए 'ओडेशा' गैंग के सदस्यों से मिलने गया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि छोटा शकील की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई या पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे मरवा दिया है।जिसमें छोटा शकील के गैंग मेंबर बिलाल और मुंबई में रहने वाले उसके किसी रिश्तेदार के बीच की बातचीत से खुलासा हुआ है कि छोटा शकील की मौत जनवरी 2017 में ही हो गई थी।

दाउद के राइट हैंड छोटा शकील की मौत, ISI कब्जे में गया डी कंपनी का बिजनेसदाउद के राइट हैंड छोटा शकील की मौत, ISI कब्जे में गया डी कंपनी का बिजनेस

Comments
English summary
pakistan safe house that chhota Shakeel met Dawood ibrahim before he died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X